ETV Bharat / state

बाराबंकी: सेल्समैन से हुई लूट के आरोप में सेल्समैन ही गिरफ्तार - बाराबंकी में लूट के आरोप में सेल्समैन गिरफ्तार

बाराबंकी में दो दिन पहले सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में सेल्समैन को ही गिरफ्तार किया है.

सेल्समैन से हुई लूट के आरोप में सेल्समैन ही गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 8:03 AM IST

बाराबंकी: जिले में दो दिन पहले रविवार को एक सेल्समैन से 3 लाख 65 हजार रुपये की हुई लूट का खुलासा हुआ है. इस मामले में सेल्समैन के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने सेल्समैन को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में सेल्समैन ने अपना जुर्म मान लिया है. पुलिस ने निशानदेही पर रुपये बरामद कर और आरोपी सेल्समैन को जेल भेज दिया है.

सेल्समैन से हुई लूट के आरोप में सेल्समैन ही गिरफ्तार.

दो दिन पहले हुई थी लूट
लखनऊ के डालीगंज स्थित सीड्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में दुर्गेश सिंह बतौर मुनीम काम करता था. कम्पनी की मालिक सोनल गुप्ता हैं जिनका होलसेल का काम है. रविवार को दुर्गेश बकाया रुपया वसूलने बाइक से निकला था. इस दौरान उसने मोहम्मदपुर खाला के संजय मौर्य बीज भंडार से 50 हजार रुपये, फतेहपुर में एक दुकान से 50 हजार रुपये और महमूदाबाद की दो दुकानों से दो लाख 65 हजार रुपये वसूले थे. शाम को वापस लौटते समय उसने फोन पर पुलिस को बताया कि उसके साथ लूट हो गई है. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: सीएम साहब के चाय-नाश्ते के खर्च का ये रहा ब्योरा, RTI से मिली जानकारी

घटना में आया नया मोड़
पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि सोमवार को दुर्गेश के मालिक सोनल गुप्ता ने दुर्गेश के खिलाफ ही तहरीर देकर हड़कम्प मचा दिया. सोनल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात पौने आठ बजे दुर्गेश ने फोन करके बताया था कि कुछ बदमाशों ने उससे रुपये लूट लिए है. सोनल गुप्ता ने दुर्गेश पर ही शक जाहिर किया. पुलिस ने जब सेल्समैन दुर्गेश के विरोधाभासी बयानों पर गौर किया तो उसे ये घटना संदिगध लगी. लिहाजा स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की मदद ली गई और दुर्गेश से कड़ाई से पूछताछ की गई. तो वो टूट गया और उसने सच्चाई कुबूल दी.

दो दिन पहले सेल्समैन से हुई लूट में सेल्समैन को गिरप्तार किया गया है. निशानदेही पर रुपये बरामद कर और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
आर.एस. गौतम, एडिशनल एसपी

बाराबंकी: जिले में दो दिन पहले रविवार को एक सेल्समैन से 3 लाख 65 हजार रुपये की हुई लूट का खुलासा हुआ है. इस मामले में सेल्समैन के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने सेल्समैन को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में सेल्समैन ने अपना जुर्म मान लिया है. पुलिस ने निशानदेही पर रुपये बरामद कर और आरोपी सेल्समैन को जेल भेज दिया है.

सेल्समैन से हुई लूट के आरोप में सेल्समैन ही गिरफ्तार.

दो दिन पहले हुई थी लूट
लखनऊ के डालीगंज स्थित सीड्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में दुर्गेश सिंह बतौर मुनीम काम करता था. कम्पनी की मालिक सोनल गुप्ता हैं जिनका होलसेल का काम है. रविवार को दुर्गेश बकाया रुपया वसूलने बाइक से निकला था. इस दौरान उसने मोहम्मदपुर खाला के संजय मौर्य बीज भंडार से 50 हजार रुपये, फतेहपुर में एक दुकान से 50 हजार रुपये और महमूदाबाद की दो दुकानों से दो लाख 65 हजार रुपये वसूले थे. शाम को वापस लौटते समय उसने फोन पर पुलिस को बताया कि उसके साथ लूट हो गई है. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: सीएम साहब के चाय-नाश्ते के खर्च का ये रहा ब्योरा, RTI से मिली जानकारी

घटना में आया नया मोड़
पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि सोमवार को दुर्गेश के मालिक सोनल गुप्ता ने दुर्गेश के खिलाफ ही तहरीर देकर हड़कम्प मचा दिया. सोनल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात पौने आठ बजे दुर्गेश ने फोन करके बताया था कि कुछ बदमाशों ने उससे रुपये लूट लिए है. सोनल गुप्ता ने दुर्गेश पर ही शक जाहिर किया. पुलिस ने जब सेल्समैन दुर्गेश के विरोधाभासी बयानों पर गौर किया तो उसे ये घटना संदिगध लगी. लिहाजा स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की मदद ली गई और दुर्गेश से कड़ाई से पूछताछ की गई. तो वो टूट गया और उसने सच्चाई कुबूल दी.

दो दिन पहले सेल्समैन से हुई लूट में सेल्समैन को गिरप्तार किया गया है. निशानदेही पर रुपये बरामद कर और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
आर.एस. गौतम, एडिशनल एसपी

Intro:बाराबंकी ,19 नवम्बर । सीड्स कम्पनी में तैनात एक सेल्समैन ने अपने मालिक के 3 लाख 65 हजार रुपये हड़प करने के लिए लूट की ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे । इतनी बड़ी रकम की लूट ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया । सेल्समैन के विरोधाभासी बयानों पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया । फिलहाल पुलिस ने आरोपी सेल्समैन की निशानदेही पर रुपये बरामद कर लिये और सेल्समैन को जेल भेज दिया ।


Body:वीओ- दो दिन पहले यानी रविवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के निगोहा पुलिया के पास एक सेल्समैन से 3 लाख 65 हजार रुपये की लूट ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया था । दरअसल गोंडा जिले के मनकापुर सीड्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में लखनऊ डालीगंज में दुर्गेश सिंह बतौर मुनीम का काम करता था । कम्पनी के मालिक सोनल गुप्ता हैं जिनका होलसेल का काम है । रविवार को दुर्गेश बकाया रुपया वसूलने बाइक से निकला था । इस दौरान उसने मोहम्मदपुर खाला के संजय मौर्य बीज भंडार से 50 हजार रुपये, फतेहपुर में एक दुकान से 50 हजार रुपये और महमूदाबाद से दो दुकानों से दो लाख 65 हजार रुपये वसूले थे । शाम को वापस लौटते समय उसने फोन पर पुलिस को बताया कि उसके साथ लूट हो गई है । लूट की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी । दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और जबरन उससे रुपयों का झोला छीन लिया । पुलिस दुर्गेश के बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई ।

घटना में आया नया मोड़

पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि सोमवार को दुर्गेश के मालिक सोनल गुप्ता ने दुर्गेश के खिलाफ ही तहरीर देकर हड़कम्प मचा दिया । सोनल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात पौने आठ बजे दुर्गेश ने फोन करके बताया था कि कुछ बदमाशों ने उसे कुछ सूंघकर बेहोशकर और डंडा मारकर रुपये लूट लिए है । सोनल गुप्ता ने दुर्गेश पर ही शक जाहिर किया । पुलिस ने जब दुर्गेश के इन विरोधाभासी बयानों पर गौर किया तो उसे ये घटना संदिगध लगी लिहाजा स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की मदद ली गई और दुर्गेश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वो टूट गया और उसने सच्चाई कुबूल दी ।

क्या थी सच्चाई

दरअसल मूल रूप से गोंडा जिले के कस्बा व थाना परसपुर का रहने वाला दुर्गेश सिंह लखनऊ के चिनहट थाने के मटियारी में रहता है । दुर्गेश पिछले 5-6वर्षों से इस कम्पनी में बतौर मुनीम नौकरी कर रहा था । उसको तनख्वाह के रूप में दस हजार रुपये मिलते थे जिससे उसका खाना खर्चा चलना मुश्किल था । उसने एक प्लाट भी अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर खरीदा था । लिहाजा उधार चुकता करने का भी उस पर दबाव था । वो अक्सर बकाया रुपयों की वसूली करने जाता था लिहाजा उसने रुपये हड़पने की योजना बनाई । रविवार को जब उसने 3 लाख 65 हजार रुपये वसूल लिए तो योजना के मुताबिक वो रुपयों से भरा झोला लेकर अपने गुडम्बा स्थित अपने एक रिश्तेदार प्रदीप सिंह की मेडिकल स्टोर पहुंचा और वहां झोला रख दिया । प्रदीप सिंह द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि कुछ जरूरी कागजात हैं । झोला रखकर वो फिर वापस निगोहा पुलिया के पास सुनसान जगह पहुंचा और मालिक सोनल गुप्ता को फोन करके बताया कि कुछ लोगों ने उसे कुछ सुंघाकर उसे बेहोशकर डंडे मारकर रुपये छीन लिए हैं । उसके बाद उसने डायल हंड्रेड पर अपने साथ लूट की सूचना दी लेकिन पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे जबरन रोककर रुपया छीन लिया ।

बाईट- दुर्गेश सिंह , आरोपी मुनीम
बाईट- आरएस गौतम, एडिशनल एसपी बाराबंकी




Conclusion:रिपोर्ट-अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.