बाराबंकी: जनपद में सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब के 100 साल पूरे होने पर संस्था शताब्दी वर्ष को एक खास अंदाज में मना रही है. संस्था ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए पॉलीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता यात्रा शुरू की है.
बीते 21 सितम्बर को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से निकली जन जागरूकता यात्रा सूबे के 21 जिलों का भ्रमण कर 30 सितम्बर को वाराणसी में ही समाप्त होगी. यात्रा में शामिल सदस्य हर जिलों में जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिये जनमानस को पॉलीथीन से होने वाले नुकसान से आगाह कर रहे हैं तो वहीं स्वच्छता और जल संरक्ष्ण की महत्ता भी बता रहे हैं.
- 100 साल पूरे होने पर रोटरी क्लब ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने का फैसला किया है.
- अपनी थीम 'रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड' के साथ यह संस्था जिले-जिले जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
- 21सितम्बर को निकली यह यात्रा 10 दिनों तक 21 जिलों में घूम-घूम कर लोगों को पॉलीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है.
- यह यात्रा अब तक आठ जिलों का सफर तय कर चुकी है .
- यात्रा जिन जिलों में जा रही है, वहां क्लब के लोग इसका स्वागत करने के साथ ही यात्रा के मैसेज को अमल में लाने की शपथ भी ले रहे हैं.