ETV Bharat / state

बाराबंकी: रोटरी क्लब के 100 साल पूरे, निकाली जन जागरूकता यात्रा - बाराबंकी की खबरें

रोटरी क्लब के 100 साल पूरे होने पर संस्था द्वारा जन जागरूकता यात्रा शुरू की गई है. यह यात्रा स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण आदि मुद्दों को ध्यान में रखकर निकाली गई.

पीएम मोदी की मंशा को साकार करने बनारस से निकली रोटरी यात्रा
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:19 AM IST

बाराबंकी: जनपद में सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब के 100 साल पूरे होने पर संस्था शताब्दी वर्ष को एक खास अंदाज में मना रही है. संस्था ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए पॉलीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता यात्रा शुरू की है.

पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए काशी से निकली गई है जन जागरूकता यात्रा.

बीते 21 सितम्बर को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से निकली जन जागरूकता यात्रा सूबे के 21 जिलों का भ्रमण कर 30 सितम्बर को वाराणसी में ही समाप्त होगी. यात्रा में शामिल सदस्य हर जिलों में जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिये जनमानस को पॉलीथीन से होने वाले नुकसान से आगाह कर रहे हैं तो वहीं स्वच्छता और जल संरक्ष्ण की महत्ता भी बता रहे हैं.

  • 100 साल पूरे होने पर रोटरी क्लब ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने का फैसला किया है.
  • अपनी थीम 'रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड' के साथ यह संस्था जिले-जिले जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
  • 21सितम्बर को निकली यह यात्रा 10 दिनों तक 21 जिलों में घूम-घूम कर लोगों को पॉलीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है.
  • यह यात्रा अब तक आठ जिलों का सफर तय कर चुकी है .
  • यात्रा जिन जिलों में जा रही है, वहां क्लब के लोग इसका स्वागत करने के साथ ही यात्रा के मैसेज को अमल में लाने की शपथ भी ले रहे हैं.

बाराबंकी: जनपद में सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब के 100 साल पूरे होने पर संस्था शताब्दी वर्ष को एक खास अंदाज में मना रही है. संस्था ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए पॉलीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता यात्रा शुरू की है.

पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए काशी से निकली गई है जन जागरूकता यात्रा.

बीते 21 सितम्बर को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से निकली जन जागरूकता यात्रा सूबे के 21 जिलों का भ्रमण कर 30 सितम्बर को वाराणसी में ही समाप्त होगी. यात्रा में शामिल सदस्य हर जिलों में जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिये जनमानस को पॉलीथीन से होने वाले नुकसान से आगाह कर रहे हैं तो वहीं स्वच्छता और जल संरक्ष्ण की महत्ता भी बता रहे हैं.

  • 100 साल पूरे होने पर रोटरी क्लब ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने का फैसला किया है.
  • अपनी थीम 'रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड' के साथ यह संस्था जिले-जिले जाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
  • 21सितम्बर को निकली यह यात्रा 10 दिनों तक 21 जिलों में घूम-घूम कर लोगों को पॉलीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', नारी सशक्तिकरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है.
  • यह यात्रा अब तक आठ जिलों का सफर तय कर चुकी है .
  • यात्रा जिन जिलों में जा रही है, वहां क्लब के लोग इसका स्वागत करने के साथ ही यात्रा के मैसेज को अमल में लाने की शपथ भी ले रहे हैं.
Intro:बाराबंकी ,24 सितम्बर । सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब के सौ साल पूरे होने पर संस्था शताब्दी वर्ष को एक खास अंदाज में मना रही है । संस्था ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने के लिए जनजागरूकता यात्रा शुरू की है । बीती 21 सितम्बर को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस से निकली ये यात्रा सूबे के 21 जिलों का भ्रमण कर 30 सितम्बर को बनारस में ही समाप्त होगी । यात्रा में शामिल सदस्य हर जिलों में जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिये जनमानस को पालीथीन से होने वाले नुकसान से आगाह कर रहे है तो वहीं स्वच्छता और जल संरक्ष्ण की महत्ता भी बता रहे हैं ।


Body:वीओ- अपने सौ साल पूरे होने पर रोटरी क्लब ने पीएम मोदी की मंशा को साकार करने का फैसला किया है ।अपनी थीम "रोटरी कनेक्ट द वर्ल्ड" के साथ ये संस्था जिले जिले जाकर लोगों को जागरूक कर रही है । बीती 21सितम्बर को बनारस से निकली ये यात्रा दस दिनों तक 21 जिलों में घूम घूम कर लोगों को पालीथीन मुक्त भारत, स्वच्छता ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तीकरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है । रोटोरियन सचिन मिश्रा के नेतृत्व में निकली ये यात्रा अब तक आठ जिलों का सफर कर चुकी है । यात्रा जिन जिलों में जा रही है क्लब के लोग इनका स्वागत करने के साथ ही इनके मैसेज को अमल में लाने की शपथ भी लेते हैं ।
बाईट- रोटोरियन सचिन मिश्रा , यात्रा चेयरमैन
बाईट- डॉ आभा वर्मा , प्रेसीडेंट, रोटरी क्लब बाराबंकी


Conclusion:पिछले काफी अर्से से समाज सेवा के कार्यों में लगी इस संस्था द्वारा इस अनोखे ढंग से शुरू किया गया जागरूकता अभियान वाकई सराहनीय है ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.