बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार की दोपहर एक रोडवेज बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. अचानक उठती आग की लपटों से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हैरानी की बात तो यह है कि बस में न तो आग बुझाने का यंत्र ही था और न ही एग्जिट गेट. यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि कई मुसाफिर अपना सामान नहीं उतार सके. लिहाजा उनका सामान जलकर खाक हो गया.
चालक ने यात्रियों को किया अलर्ट : जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अकबरपुर डिपो की रोडवेज बस अकबरपुर से कानपुर जा रही थी. बस करीब साढ़े चार बजे अयोध्या-लखनऊ हाईवे के जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा पर पहुंची तो बस चालक बृजलाल यादव ने ड्राइविंग सीट के कोने से धुआं उठता देखा. आनन फानन में चालक ने यात्रियों को अलर्ट किया और बस से उतर जाने को कहा. बस में आग लगने की जानकारी पर तकरीबन 60 यात्रियों से भरी बस में अफरा-तफरी मच गई. जिस हाल में जो था वह बस से उतरकर अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लग गया. एक्जिट गेट न होने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. पहले निकलने के चक्कर मे यात्रियों में धक्का मुक्की भी हुई. किसी तरह से मुसाफिरों ने बस खाली की, हालांकि तब तक बस आग का गोला बन चुकी थी. लोग बेबस होकर धू-धूकर जलती बस को देखते रहे.
जलकर खाक हो गया सामान : अकबरपुर से लखनऊ जा रहे बस सवार अखिलेश ने बताया कि 'आग लगने के बाद जो मंजर था उसे बताते हुए दहशत होती है. इसी बस से सफर कर रहे अजय उपाध्याय ने बताया कि बस में न तो आग बुझाने के यन्त्र थे और न ही एक्जिट गेट, जिसके चलते यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई थी. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कई मुसाफिर अपना सामान नहीं उतार सके और वह बस में ही जलकर खाक हो गया.' बस के परिचालक राम सकल गुप्ता ने बताया कि 'सम्भवतः शाॅर्ट सर्किट से आग लगी है, सभी यात्री सुरक्षित हैं.'