ETV Bharat / state

बाराबंकी सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 19 की मौत, मोदी-योगी ने जताया दुख - बाराबंकी ताजा खबर

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:18 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 8:03 PM IST

19:52 July 28

ट्रामा सेंटर में घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचा योगी के मंत्रियों का एक दल

लखनऊ: बाराबंकी सड़क दुर्घटना के घायल यात्री केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए हैं. ऐसे में यूपी सरकार के मंत्रियों का दल घायलों को देखने पहुंचा. इसके बाद संस्थान प्रशासन ने पीड़ितों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंत्री आशुतोष टंडन, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह घायलों का हाल-चाल लेने ट्रामा सेंटर पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से यूपी में कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत से इनकार किया.

ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक, घायलों के आने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया गया था. 11 घायल भर्ती किए गए हैं. इनमें एक मरीज को हेड इंजरी, दो को ऑर्थो इंजरी और एक को स्पाइन इंजरी हुई है. इसके अलावा अन्य को हल्की चोटें आई हैं. वहीं मरीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए परिवारजन मोबाइल नंबर 8887019133 और 9453004209 पर फोन कर सकते हैं. 

14:55 July 28

बस दुर्घटना मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी: दारा सिंह चौहान

जानकारी देते वन मंत्री दारा सिंह चौहान.

बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सड़क हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. ट्रक चालक, बस का संचालन करने वाली ट्रैवल एजेंसी के मालिक के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी. 

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. केंद्र सरकार ने मृतक परिवारों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश सरकार भी मानवीयता के आधार पर जितना कुछ हो सकता है, उतनी आर्थिक सहायता देगी. उन्होंने कहा ये घटना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

हादसे में मृतकों के नाम 

  • सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव, उम्र 35 वर्ष निवासी भोपा थाना घेलद जनपद मधेपुरा, बिहार.
  • इंदल महतो पुत्र फकीरा महतो उम्र 25 वर्ष निवासी खोपा थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • सिकंदर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया उम्र 40 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजा सोनबरसा जनपद सहरसा.
  • मोनू साहनी पुत्र रुदल साहनी उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • जगदीश साहनी पुत्र लक्ष्मी सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर सीतामढ़ी.
  • जय बहादुर सहानी पुत्र खखन सहानी 40 वर्ष निवासी गुलहरिया थाना बेल्सन जनपद सीभर.
  • बैजनाथ राम पुत्र मंगल राम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल.
  • बलराम मंडल पुत्र स्वर्गीय छितारू मंडल उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल.
  • संतोष सिंह पुत्र रतिचन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी महेश कूट थाना करसाकूड़ा जनपद अररिया.
  • बउवा पुत्र हरिकेशन मंडल उम्र 24 वर्ष निवासी टोल बज्जा थाना फारबिसगंज जनपद अररिया.
  • नरेश सहानी पुत्र सीताराम उम्र 37 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • अखिलेश मुखिया पुत्र सुकुल मुखिया उम्र 30 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राज सोनबरसा जनपद सहरसा.
  • राम इकबाल पासवान पुत्र सुकून पासवान उम्र 55 निवासी भांसड थाना कनौली जनपद सीतामढ़ी.
  • भरत राम पुत्र चमन रावत उम्र 50 वर्ष निवासी भांसड थाना कनौली जनपद सीतामढ़ी.
  • गगनदो राय पुत्र झगरू राय उम्र 46 वर्ष निवासी भांसड थाना कनौली जनपद सीतामढ़ी.
  • 4 मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.

घायल व्यक्तियों का नाम-पता (जिला अस्पताल बाराबंकी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर)

  • मिथिलेश पुत्र तारा पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी.
  • सुरेश पुत्र प्रकाश पंडित उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी.
  • शम्भू सहानी पुत्र महेन्द्र सहानी उम्र 35 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • जोगेंद्र पुत्र सज्जनराय उम्र 45 वर्ष निवासी जहांगीरपुर थाना श्यामपुरमारा जनपद सीवर.
  • मिश्री लाल पुत्र चिंगी उम्र 50 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी.
  • इन्दल सहानी पुत्र रामविजय निवासी कोठिया टोला थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • भोला सहानी पुत्र अहूरन सहानी उम्र 45 वर्ष निवासी बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • शम्भू पुत्र बच्चेलाल उम्र 29 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी.
  • संतोष पुत्र जगदीश सहानी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठिया थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी (जिला अस्पताल में उपचारारत).
  • सुशील पंडित पुत्र अकलदेव उम्र 35 वर्ष निवासी खोपा थाना कन्हौली जनपद सीतमढ़ी.

06:15 July 28

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने जिले के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र हुई में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत

बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. एडीजी जोन लखनऊ के अनुसार इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बस हरियाणा से बिहार जा रही थी. वहीं सीएम योगी और पीएम मोदी ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पुलिस के अनुसार अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.  

रात साढ़े तीन बजे तक चार लोगों के शव घटनास्थल पर दबे पड़े थे, जबकि 11 की मौत की पुष्टि सीएससी रामसनेहीघाट ने की. वहीं एक की मौत बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई. कुल 19 यात्रियों की मौत हुई है.  

हरियाणा से बिहार जा रही थी डबल डेकर बस
डबल डेकर बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक्सेल टूटने से बस खराब हुई थी. इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर करीब 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया.

हादसे के चश्मदीद बस यात्री ने बताया कि लखनऊ आते वक्त बस रास्ते में खराब हो गई थी. मैकेनिक को आने में देरी हो रही थी, इसलिए मजदूर बस से उतरकर सड़क पर सो रहे थे. इतने में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और सबको कुचल दिया. चश्मदीद ने बताया कि बस में 140 लोग सवार थे, अधिकतर लोग बिहार के थे और हरियाणा से आ रहे थे. हादसा मंगलवार रात 12 बजे के करीब हुआ.

एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-बेकाबू कार ने बाइक सवार लोगों को रौंदा, चार ने तोड़ा दम

एडीजी जोन लखनऊ पहुंचे मौके पर
हादसे के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ ने बताया कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रास्ते में बस खराब हो गई और वह रास्ते में खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया है. इसके बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.

सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र हुई में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.  

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.  

पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है.  उन्होंने कहा है कि 'यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है'.

पीएम मोदी ने कहा कि बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

19:52 July 28

ट्रामा सेंटर में घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचा योगी के मंत्रियों का एक दल

लखनऊ: बाराबंकी सड़क दुर्घटना के घायल यात्री केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए हैं. ऐसे में यूपी सरकार के मंत्रियों का दल घायलों को देखने पहुंचा. इसके बाद संस्थान प्रशासन ने पीड़ितों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंत्री आशुतोष टंडन, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह घायलों का हाल-चाल लेने ट्रामा सेंटर पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से यूपी में कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत से इनकार किया.

ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक, घायलों के आने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया गया था. 11 घायल भर्ती किए गए हैं. इनमें एक मरीज को हेड इंजरी, दो को ऑर्थो इंजरी और एक को स्पाइन इंजरी हुई है. इसके अलावा अन्य को हल्की चोटें आई हैं. वहीं मरीजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए परिवारजन मोबाइल नंबर 8887019133 और 9453004209 पर फोन कर सकते हैं. 

14:55 July 28

बस दुर्घटना मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी: दारा सिंह चौहान

जानकारी देते वन मंत्री दारा सिंह चौहान.

बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सड़क हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. ट्रक चालक, बस का संचालन करने वाली ट्रैवल एजेंसी के मालिक के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी. 

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. केंद्र सरकार ने मृतक परिवारों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश सरकार भी मानवीयता के आधार पर जितना कुछ हो सकता है, उतनी आर्थिक सहायता देगी. उन्होंने कहा ये घटना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

हादसे में मृतकों के नाम 

  • सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव, उम्र 35 वर्ष निवासी भोपा थाना घेलद जनपद मधेपुरा, बिहार.
  • इंदल महतो पुत्र फकीरा महतो उम्र 25 वर्ष निवासी खोपा थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • सिकंदर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया उम्र 40 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजा सोनबरसा जनपद सहरसा.
  • मोनू साहनी पुत्र रुदल साहनी उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • जगदीश साहनी पुत्र लक्ष्मी सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकंठ थाना रूनी सैदपुर सीतामढ़ी.
  • जय बहादुर सहानी पुत्र खखन सहानी 40 वर्ष निवासी गुलहरिया थाना बेल्सन जनपद सीभर.
  • बैजनाथ राम पुत्र मंगल राम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल.
  • बलराम मंडल पुत्र स्वर्गीय छितारू मंडल उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल.
  • संतोष सिंह पुत्र रतिचन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी महेश कूट थाना करसाकूड़ा जनपद अररिया.
  • बउवा पुत्र हरिकेशन मंडल उम्र 24 वर्ष निवासी टोल बज्जा थाना फारबिसगंज जनपद अररिया.
  • नरेश सहानी पुत्र सीताराम उम्र 37 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • अखिलेश मुखिया पुत्र सुकुल मुखिया उम्र 30 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राज सोनबरसा जनपद सहरसा.
  • राम इकबाल पासवान पुत्र सुकून पासवान उम्र 55 निवासी भांसड थाना कनौली जनपद सीतामढ़ी.
  • भरत राम पुत्र चमन रावत उम्र 50 वर्ष निवासी भांसड थाना कनौली जनपद सीतामढ़ी.
  • गगनदो राय पुत्र झगरू राय उम्र 46 वर्ष निवासी भांसड थाना कनौली जनपद सीतामढ़ी.
  • 4 मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.

घायल व्यक्तियों का नाम-पता (जिला अस्पताल बाराबंकी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर)

  • मिथिलेश पुत्र तारा पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी.
  • सुरेश पुत्र प्रकाश पंडित उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी.
  • शम्भू सहानी पुत्र महेन्द्र सहानी उम्र 35 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • जोगेंद्र पुत्र सज्जनराय उम्र 45 वर्ष निवासी जहांगीरपुर थाना श्यामपुरमारा जनपद सीवर.
  • मिश्री लाल पुत्र चिंगी उम्र 50 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी.
  • इन्दल सहानी पुत्र रामविजय निवासी कोठिया टोला थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • भोला सहानी पुत्र अहूरन सहानी उम्र 45 वर्ष निवासी बेलाही थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी.
  • शम्भू पुत्र बच्चेलाल उम्र 29 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी.
  • संतोष पुत्र जगदीश सहानी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठिया थाना रूनी सैदपुर जनपद सीतामढ़ी (जिला अस्पताल में उपचारारत).
  • सुशील पंडित पुत्र अकलदेव उम्र 35 वर्ष निवासी खोपा थाना कन्हौली जनपद सीतमढ़ी.

06:15 July 28

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने जिले के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र हुई में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत

बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. एडीजी जोन लखनऊ के अनुसार इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बस हरियाणा से बिहार जा रही थी. वहीं सीएम योगी और पीएम मोदी ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पुलिस के अनुसार अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.  

रात साढ़े तीन बजे तक चार लोगों के शव घटनास्थल पर दबे पड़े थे, जबकि 11 की मौत की पुष्टि सीएससी रामसनेहीघाट ने की. वहीं एक की मौत बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई. कुल 19 यात्रियों की मौत हुई है.  

हरियाणा से बिहार जा रही थी डबल डेकर बस
डबल डेकर बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक्सेल टूटने से बस खराब हुई थी. इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर करीब 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया.

हादसे के चश्मदीद बस यात्री ने बताया कि लखनऊ आते वक्त बस रास्ते में खराब हो गई थी. मैकेनिक को आने में देरी हो रही थी, इसलिए मजदूर बस से उतरकर सड़क पर सो रहे थे. इतने में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और सबको कुचल दिया. चश्मदीद ने बताया कि बस में 140 लोग सवार थे, अधिकतर लोग बिहार के थे और हरियाणा से आ रहे थे. हादसा मंगलवार रात 12 बजे के करीब हुआ.

एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-बेकाबू कार ने बाइक सवार लोगों को रौंदा, चार ने तोड़ा दम

एडीजी जोन लखनऊ पहुंचे मौके पर
हादसे के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ ने बताया कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रास्ते में बस खराब हो गई और वह रास्ते में खड़ी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया है. इसके बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.

सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र हुई में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.  

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.  

पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है.  उन्होंने कहा है कि 'यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है'.

पीएम मोदी ने कहा कि बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

Last Updated : Jul 28, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.