ETV Bharat / state

बाराबंकी: फर्जी पुलिस की वर्दी और रेमंड नाम के फर्जी ब्रांड की दुकान पर छापेमारी - i quality control

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में फर्जी पुलिस की वर्दी का कपड़ा और रेमंड ब्रांड के फर्जी कपड़े बेचे जा रहे थे.आई क्वालिटी कंट्रोल की तीन सदस्यों की टीम ने पुलिस बल के साथ दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. इस दौरान कपड़ा सीज कर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

फर्जी पुलिस की वर्दी और रेमंड के फर्जी ब्रांड की दुकान पर छापेमारी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:26 AM IST

बाराबंकी: रेमंड ब्रांड के फर्जी कपड़े बेचे जाने की सूचना पर मुम्बई से आई क्वालिटी कंट्रोल की तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस बल के साथ दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. करीब दो घण्टे चली इस छापेमारी की कार्यवाई में टीम ने भारी मात्रा में रेमंड के फर्जी ब्रांड का कपड़ा जब्त किया है. टीम ने कपड़ा सीज कर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इन दुकानों पर मुख्य रूप से पुलिस की वर्दी बेचे जाने का काम होता था.

फर्जी पुलिस की वर्दी और रेमंड के फर्जी ब्रांड की दुकान पर छापेमारी
क्या है पूरा मामला:
  • नगर कोतवाली के इंद्रा मार्किट स्थित जैन क्लॉथ और पुलिस यूनिफार्म नाम से चलने वाली दुकान है.
  • दुकान पर पिछले काफी समय से पुलिस की वर्दी का कपड़ा और सिली हुई वर्दी बेचे जाने का काम होता था .
  • कुछ दिनों पहले रेमंड कम्पनी के कर्मचारियों को सूचना मिली थी, कि इन दुकानों पर रेमंड के फर्जी ब्रांड का कपड़ा बेचा जा रहा है.
  • दुकानदारों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए बीती 30 जुलाई को कम्पनी ने अपने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा और कपड़ा खरीदा.
  • कपड़े का ब्रांड पूरी तरह फर्जी निकला. टीम के सदस्यों ने पुलिस कप्तान से मिलकर छापेमारी के लिए फोर्स मांगा.
  • टीम ने दो दुकानों जैन क्लॉथ एंड पुलिस यूनिफार्म और विमल सारीज पर छापेमारी कर कई थान फर्जी ब्रांड का कपड़ा जब्त किया.
  • फिलहाल कपड़े को सीजकर आरोपी दुकानदारों विवेक जैन और सुबोध जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बाराबंकी: रेमंड ब्रांड के फर्जी कपड़े बेचे जाने की सूचना पर मुम्बई से आई क्वालिटी कंट्रोल की तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस बल के साथ दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. करीब दो घण्टे चली इस छापेमारी की कार्यवाई में टीम ने भारी मात्रा में रेमंड के फर्जी ब्रांड का कपड़ा जब्त किया है. टीम ने कपड़ा सीज कर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इन दुकानों पर मुख्य रूप से पुलिस की वर्दी बेचे जाने का काम होता था.

फर्जी पुलिस की वर्दी और रेमंड के फर्जी ब्रांड की दुकान पर छापेमारी
क्या है पूरा मामला:
  • नगर कोतवाली के इंद्रा मार्किट स्थित जैन क्लॉथ और पुलिस यूनिफार्म नाम से चलने वाली दुकान है.
  • दुकान पर पिछले काफी समय से पुलिस की वर्दी का कपड़ा और सिली हुई वर्दी बेचे जाने का काम होता था .
  • कुछ दिनों पहले रेमंड कम्पनी के कर्मचारियों को सूचना मिली थी, कि इन दुकानों पर रेमंड के फर्जी ब्रांड का कपड़ा बेचा जा रहा है.
  • दुकानदारों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए बीती 30 जुलाई को कम्पनी ने अपने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा और कपड़ा खरीदा.
  • कपड़े का ब्रांड पूरी तरह फर्जी निकला. टीम के सदस्यों ने पुलिस कप्तान से मिलकर छापेमारी के लिए फोर्स मांगा.
  • टीम ने दो दुकानों जैन क्लॉथ एंड पुलिस यूनिफार्म और विमल सारीज पर छापेमारी कर कई थान फर्जी ब्रांड का कपड़ा जब्त किया.
  • फिलहाल कपड़े को सीजकर आरोपी दुकानदारों विवेक जैन और सुबोध जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
Intro:बाराबंकी ,19 अगस्त । रेमंड ब्रांड के फर्जी कपड़े बेचे जाने की सूचना पर मुम्बई से आई क्वालिटी कंट्रोल की तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस बल के साथ दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान हड़कम्प मच गया । करीब दो घण्टे चली इस छापेमारी की कार्यवाई में टीम ने भारी मात्रा में रेमंड के फर्जी ब्रांड का कपड़ा जब्त किया है । टीम ने कपड़ा सीज कर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है । इन दुकानों पर मुख्य रूप से पुलिस की वर्दी बेचे जाने का काम होता था ।


Body:वीओ- बताते चलें कि नगर कोतवाली के इंद्रा मार्किट स्थित जैन क्लॉथ एवम पुलिस यूनिफार्म नाम से चलने वाली दुकान पर सोमवार को अचानक भारी संख्या में पुलिस बल देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया । अचानक पुलिस बल के साथ तीन लोग दुकान के अंदर घुसे और कपड़ों की छानबीन करने लगे । दरअसल इस दुकान पर पिछले काफी अर्से से पुलिस की वर्दी का कपड़ा और सिली हुई वर्दी बेचे जाने का काम होता था । पुलिसकर्मी यहीं से वर्दियां लेते थे । कुछ दिनों पहले रेमंड कम्पनी के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि इन दुकानों पर रेमंड के फर्जी ब्रांड का कपड़ा बेचा जा रहा है । इससे कम्पनी की गुडविल खराब हो रही थी । दुकानदारों को रंगेहाथों पकड़ने के लिए बीती 30 जुलाई को कम्पनी ने अपने एक कर्मचारी को ग्राहक बना कर भेज और कपड़ा खरीदवाया । कपड़े का ब्रांड पूरी तरह फर्जी निकला । लिहाजा सोमवार को टीम के सदस्यों ने पुलिस कप्तान से मिलकर छापेमारी के लिए फोर्स मांगा । भारी भरकम फोर्स के साथ पहुंचकर टीम ने दो दुकानों जैन क्लॉथ एंड पुलिस यूनिफार्म और थोड़ी दूर पर स्थित दूसरी दुकान विमल सन्मति सारीज पर छापेमारी कर कई थान फर्जी ब्रांड का कपड़ा जब्त किया । फिलहाल कपड़े को सीजकर आरोपी दुकानदारों विवेक जैन और सुबोध जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
बाईट - आकिब , टीम लीडर , क्वालिटी कंट्रोल रेमंड कम्पनी


Conclusion:इस खुलासे से न केवल पुलिसकर्मी भी हतप्रभ हैं बल्कि आम उपभोक्ता भी अचंभे में हैं । जो पिछले काफी समय से फर्जी रेमंड ब्रांड का कपड़ा पहन रहे थे ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.