ETV Bharat / state

चांद निकलते ही रमजान हुए शुरू, लोग घर पर ही अदा करेंगे नमाज - district administration

यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को चांद निकलते ही रमजान की शूरूआत हो गई. वहीं लॉकडाउन होने के कारण जिला प्रशासन ने लोगों से अपने अपने घर में ही तरावीह की नमाज अदा करने की अपील की है.

etv bharat
फ्लैगमार्च कर पुलिस प्रशासन ने घर में रहकर ही पढ़े तराबीह की नमाज
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 1:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:50 PM IST

बाराबंकी: चांद निकलते ही शुक्रवार से रमजान की शुरुआत हो गई. रमजान के मद्देनजर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को अपने अपने घरों में रहकर ही इबादतें करने की अपील की. कोरोना संकट को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में तरावीह की नमाज के लिए लोग नहीं पहुंचेंगे.

etv bharat
फ्लैगमार्च कर पुलिस प्रशासन ने घर में रहकर ही पढ़े तराबीह की नमाज
चांद नि्कलते ही रमजान की हुई शुरूआतशुक्रवार शाम को चांद निकलते ही मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह की शुरुआत हो गई. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में रोजा रखते हैं और रात में तरावीह की नमाज पढ़ते हैं. मस्जिदों को सजाया जाता है और नमाजियों की भीड़ होती है. कोरोना संकट के चलते जाारी लॉकडाउन का उल्लंघन न हो. इसके लिए लोगों से मस्जिदों की बजाय अपने अपने घरों में रहकर ही तरावीह की नमाज पढ़ने को कहा गया है.क्या है तरावीहरमजान के महीने में रोजा अफ्तार के बाद होने वाली ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है. इसमें हाफिज(जिसको कुरान कंठस्थ हो) मुंह जबानी कुरान पढ़ते हैं और उनके पीछे खड़े होकर लोग उसे ध्यान से सुनते हैं. इसमें रोजाना 20 रकअत नमाज पढ़ी जाती है. ये क्रम हर रोज तब तक चलता है जब तक पूरी कुरान शरीफ हाफिज पढ़ नहीं लेता. किसी किसी मस्जिद में ये क्रम पूरे महीने भर चलता है.

बाराबंकी: चांद निकलते ही शुक्रवार से रमजान की शुरुआत हो गई. रमजान के मद्देनजर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को अपने अपने घरों में रहकर ही इबादतें करने की अपील की. कोरोना संकट को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में तरावीह की नमाज के लिए लोग नहीं पहुंचेंगे.

etv bharat
फ्लैगमार्च कर पुलिस प्रशासन ने घर में रहकर ही पढ़े तराबीह की नमाज
चांद नि्कलते ही रमजान की हुई शुरूआतशुक्रवार शाम को चांद निकलते ही मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह की शुरुआत हो गई. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में रोजा रखते हैं और रात में तरावीह की नमाज पढ़ते हैं. मस्जिदों को सजाया जाता है और नमाजियों की भीड़ होती है. कोरोना संकट के चलते जाारी लॉकडाउन का उल्लंघन न हो. इसके लिए लोगों से मस्जिदों की बजाय अपने अपने घरों में रहकर ही तरावीह की नमाज पढ़ने को कहा गया है.क्या है तरावीहरमजान के महीने में रोजा अफ्तार के बाद होने वाली ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है. इसमें हाफिज(जिसको कुरान कंठस्थ हो) मुंह जबानी कुरान पढ़ते हैं और उनके पीछे खड़े होकर लोग उसे ध्यान से सुनते हैं. इसमें रोजाना 20 रकअत नमाज पढ़ी जाती है. ये क्रम हर रोज तब तक चलता है जब तक पूरी कुरान शरीफ हाफिज पढ़ नहीं लेता. किसी किसी मस्जिद में ये क्रम पूरे महीने भर चलता है.
Last Updated : May 24, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.