ETV Bharat / state

बाराबंकीः अभियोजन विभाग महिलाओं को दे रहा कानून की जानकारी - मिशन शक्ति के तहत जागरूकता

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में मिशन शक्ति की शुरूआत की गई है. इसके तहत अभियोजन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. वहीं यूपी के बाराबंकी जिले में भी स्कूल-कॉलेज की छात्रा व महिलाओं को उनके अधिकार और कानून के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:27 PM IST

बाराबंकीः महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत अभियोजन विभाग महिलाओं को उनके अधिकार और उनके साथ होने वाले अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बता रहा है. इसके पीछे का मकसद यह कि महिलाएं इन कानूनी प्रावधानों की जानकारी लेकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करा सकें.

जागरूकता अभियान.

स्कूल-कॉलेजों में चलाया जा रहा अभियान
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम कैसे हो और ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा मिले, इसको लेकर अभियोजन विभाग महिलाओं को जागरूक करने में लगा है. विभाग के अधिकारी महिला स्कूल और कॉलेजों में जाकर बालिकाओं और शिक्षिकाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी दे रहे हैं. विभाग का मानना है कि महिलाओं के आत्मबल को बढ़ाकर ऐसे अपराधों का डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

अभियोजन विभाग भी करेगा मदद
संयुक्त निदेशक अभियोजन सत्यप्रकाश राय ने बताया कि अभियोजन विभाग इसको लेकर लगातार अभियान चला रहा है. महिला संबंधित कानून और विभाग द्वारा उनको प्रदान की जाने वाली मदद की जानकारी दी जा रही है, जिससे महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकें. वहीं अध्यापिका प्राची शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को जब कानून की जानकारी ही नहीं होगी तो वे क्या करेंगी? अभियोजन विभाग का यह जागरूकता अभियान महिलाओं के लिए कारगर साबित होगा.

कानूनी प्रावधानों की जानकारी जरूरी
अध्यापिका नीना पुष्कर ने बताया कि अभियान में महिलाओं को उनसे संबंधित कानून और इमरजेंसी नंबर की जानकारी दी जा रही है, जिससे महिलाएं समस्या होने पर कार्रवाई करवा सकें. निश्चय ही कानूनी प्रावधानों की जानकारी होने पर महिलाएं अपने खिलाफ हो रहे जुल्म और अपराधों का न केवल मुकाबला कर सकेंगी, बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकेंगी. ऐसे में अभियोजन विभाग की यह पहल महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है.

बाराबंकीः महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत अभियोजन विभाग महिलाओं को उनके अधिकार और उनके साथ होने वाले अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बता रहा है. इसके पीछे का मकसद यह कि महिलाएं इन कानूनी प्रावधानों की जानकारी लेकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करा सकें.

जागरूकता अभियान.

स्कूल-कॉलेजों में चलाया जा रहा अभियान
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम कैसे हो और ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा मिले, इसको लेकर अभियोजन विभाग महिलाओं को जागरूक करने में लगा है. विभाग के अधिकारी महिला स्कूल और कॉलेजों में जाकर बालिकाओं और शिक्षिकाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी दे रहे हैं. विभाग का मानना है कि महिलाओं के आत्मबल को बढ़ाकर ऐसे अपराधों का डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

अभियोजन विभाग भी करेगा मदद
संयुक्त निदेशक अभियोजन सत्यप्रकाश राय ने बताया कि अभियोजन विभाग इसको लेकर लगातार अभियान चला रहा है. महिला संबंधित कानून और विभाग द्वारा उनको प्रदान की जाने वाली मदद की जानकारी दी जा रही है, जिससे महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकें. वहीं अध्यापिका प्राची शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को जब कानून की जानकारी ही नहीं होगी तो वे क्या करेंगी? अभियोजन विभाग का यह जागरूकता अभियान महिलाओं के लिए कारगर साबित होगा.

कानूनी प्रावधानों की जानकारी जरूरी
अध्यापिका नीना पुष्कर ने बताया कि अभियान में महिलाओं को उनसे संबंधित कानून और इमरजेंसी नंबर की जानकारी दी जा रही है, जिससे महिलाएं समस्या होने पर कार्रवाई करवा सकें. निश्चय ही कानूनी प्रावधानों की जानकारी होने पर महिलाएं अपने खिलाफ हो रहे जुल्म और अपराधों का न केवल मुकाबला कर सकेंगी, बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकेंगी. ऐसे में अभियोजन विभाग की यह पहल महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.