ETV Bharat / state

गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर विशाल शोभायात्रा, दिया इंसानियत का पैगाम - बाराबंकी में विशाल शोभायात्रा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के गुरुद्वारा से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फिर गुरुद्वारे पर जाकर समाप्त हुई.

प्रकाश पर्व पर विशाल शोभायात्रा
प्रकाश पर्व पर विशाल शोभायात्रा
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:52 PM IST

बाराबंकीः सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बाराबंकी में विशेष आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के गुरुद्वारा से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फिर गुरुद्वारे पर जाकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में तमाम झांकियां शामिल हुईं. सिख धर्म के ज्ञानी जगह-जगह रुक-रुक कर लोगों को गुरु गोविंद सिंह के दिए गए इंसानियत का पैगाम देते रहे.

प्रकाश पर्व की धूम
प्रकाश पर्व के अवसर पर हर तरफ शबद कीर्तन की धूम रही. हमेशा की तरह लाजपतनगर स्थित गुरुद्वारे से दोपहर बाद एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान शोभायात्रा में पंचप्यारे भी चल रहे थे. पंचप्यारों के लिए सेवादार आगे-आगे चलकर उनके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ कर रहे थे. फिर उन रास्तों पर बच्चे फूल बरसा रहे थे जिसपर पंचप्यारे निकल रहे थे.


महिलाएं भी शोभायात्रा में शामिल
शोभायात्रा में महिलाएं शबद कीर्तन करते हुए चल रही थीं. रास्ते में जगह-जगह गतका दल करतब करते हुए चल रहे थे. गतका दलों ने आग और तलवारबाजी के करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शोभायात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

बाराबंकीः सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बाराबंकी में विशेष आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के गुरुद्वारा से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फिर गुरुद्वारे पर जाकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में तमाम झांकियां शामिल हुईं. सिख धर्म के ज्ञानी जगह-जगह रुक-रुक कर लोगों को गुरु गोविंद सिंह के दिए गए इंसानियत का पैगाम देते रहे.

प्रकाश पर्व की धूम
प्रकाश पर्व के अवसर पर हर तरफ शबद कीर्तन की धूम रही. हमेशा की तरह लाजपतनगर स्थित गुरुद्वारे से दोपहर बाद एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान शोभायात्रा में पंचप्यारे भी चल रहे थे. पंचप्यारों के लिए सेवादार आगे-आगे चलकर उनके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ कर रहे थे. फिर उन रास्तों पर बच्चे फूल बरसा रहे थे जिसपर पंचप्यारे निकल रहे थे.


महिलाएं भी शोभायात्रा में शामिल
शोभायात्रा में महिलाएं शबद कीर्तन करते हुए चल रही थीं. रास्ते में जगह-जगह गतका दल करतब करते हुए चल रहे थे. गतका दलों ने आग और तलवारबाजी के करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शोभायात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.