ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ - प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी

प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से कई बड़े ऐलान कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति में आये बगैर उनकी समस्याएं दूर नहीं होंगी. लिहाजा टिकटों में महिलाओं की 40 फीसदी भागेदारी कांग्रेस पार्टी देगी.

छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी
छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 6:52 PM IST

बाराबंकी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक और मास्टर स्ट्रोक खेल कर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है. प्रियंका ने 07 प्रतिज्ञाएं ली हैं जो उनके चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगी. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के गेट कहे जाने वाले बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी

कांग्रेस की ओर से इस तरह की कुल चार प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रहीं हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से कई बड़े ऐलान कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति में आए बगैर उनकी समस्याएं दूर नहीं होंगी.

छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी
छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें : महिलाएं पांच बजे के बाद ही नहीं रात 11 बजे भी निकलें, उनको नहीं कोई खतरा: बेबी रानी मौर्य

लिहाजा टिकटों में महिलाओं की 40 फीसदी भागेदारी कांग्रेस पार्टी देगी. उन्होंने किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का भी एलान किया. अगर कांग्रेस सरकार आई तो धान और गेहूं की सरकारी खरीद 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की जाएगी.

किसानों के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाकर 4 सौ रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने बिजली बिल आधा किए जाने की भी घोषणा की. कोरोना काल के बकाए को खत्म करने का भी एलान किया. कोरोना में आई आर्थिक मार के चलते पीड़ित परिवारों को 25 हजार देने का एलान किया. इसके अलावा बेरोजगारों के लिए भी उन्होंने बड़ी घोषणा की. कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

ये हैं सात प्रतिज्ञाएं

  • टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
  • छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी
  • किसानों का पूरा कर्जा माफ
  • 2500 में गेहूं धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
  • बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
  • दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार
  • 20 लाख को सरकारी रोजगार
वाराणसी में परमिशन नहीं मिली, सहारनपुर में रवाना

बता दें कि कांग्रेस कुल चार प्रतिज्ञा यात्राएं निकालेगी. पहले चरण में बाराबंकी और सहारनपुर से यात्राएं शुरू की जा चुकी हैं. हालांकि वाराणसी में अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है. यहां कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी टाउनहाल से सांकेतिक यात्रा निकालेंगे. चौथा चरण दिवाली पर शुरू होगा.

पहला रूट: (बाराबंकी-बुंदेलखंड) : यात्रा का पहला रूट बाराबंकी से शुरू होकर झांसी तक होगा. इसमें लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन जिले शामिल हैं. इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नसीमुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं.

दूसरा रूट: (वाराणसी से अवध) : यह रूट वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली तक जाएगा. इसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, अमेठी जिले शामिल हैं. इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक नदीम जावेद कर रहे हैं.

तीसरा रूट( पश्चिम जोन) : सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगी. इसमें मुजफ्फरनगर, बिजनैर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा जिले शामिल हैं. इसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं लखनऊ से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन कर रहे हैं.

बाराबंकी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक और मास्टर स्ट्रोक खेल कर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है. प्रियंका ने 07 प्रतिज्ञाएं ली हैं जो उनके चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगी. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के गेट कहे जाने वाले बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी

कांग्रेस की ओर से इस तरह की कुल चार प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रहीं हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से कई बड़े ऐलान कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति में आए बगैर उनकी समस्याएं दूर नहीं होंगी.

छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी
छह प्रमुख प्रतिज्ञाओं के साथ प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें : महिलाएं पांच बजे के बाद ही नहीं रात 11 बजे भी निकलें, उनको नहीं कोई खतरा: बेबी रानी मौर्य

लिहाजा टिकटों में महिलाओं की 40 फीसदी भागेदारी कांग्रेस पार्टी देगी. उन्होंने किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का भी एलान किया. अगर कांग्रेस सरकार आई तो धान और गेहूं की सरकारी खरीद 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की जाएगी.

किसानों के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाकर 4 सौ रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने बिजली बिल आधा किए जाने की भी घोषणा की. कोरोना काल के बकाए को खत्म करने का भी एलान किया. कोरोना में आई आर्थिक मार के चलते पीड़ित परिवारों को 25 हजार देने का एलान किया. इसके अलावा बेरोजगारों के लिए भी उन्होंने बड़ी घोषणा की. कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

ये हैं सात प्रतिज्ञाएं

  • टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
  • छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी
  • किसानों का पूरा कर्जा माफ
  • 2500 में गेहूं धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
  • बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
  • दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार
  • 20 लाख को सरकारी रोजगार
वाराणसी में परमिशन नहीं मिली, सहारनपुर में रवाना

बता दें कि कांग्रेस कुल चार प्रतिज्ञा यात्राएं निकालेगी. पहले चरण में बाराबंकी और सहारनपुर से यात्राएं शुरू की जा चुकी हैं. हालांकि वाराणसी में अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है. यहां कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी टाउनहाल से सांकेतिक यात्रा निकालेंगे. चौथा चरण दिवाली पर शुरू होगा.

पहला रूट: (बाराबंकी-बुंदेलखंड) : यात्रा का पहला रूट बाराबंकी से शुरू होकर झांसी तक होगा. इसमें लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन जिले शामिल हैं. इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नसीमुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं.

दूसरा रूट: (वाराणसी से अवध) : यह रूट वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली तक जाएगा. इसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, अमेठी जिले शामिल हैं. इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक नदीम जावेद कर रहे हैं.

तीसरा रूट( पश्चिम जोन) : सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगी. इसमें मुजफ्फरनगर, बिजनैर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा जिले शामिल हैं. इसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं लखनऊ से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.