ETV Bharat / state

एक लड़की होने के नाते खुद को असुरक्षित महसूस करती हूं: प्रिया प्रकाश वारियर - barabanki exclusive news

यूपी के बाराबंकी में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस मूवी में दक्षिण भारत की 'ओरु अदार लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं उन्होंने देश के वर्तमान हालात को देखते हुए कहा कि एक लड़की होने के नाते खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

etv bharat
"लव हैकर्स" फिल्म के शूटिंग करने पहुंची प्रिया प्रकाश वारियर.
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:17 PM IST

बाराबंकी: आंखों की गुस्ताखियां करने वालीं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों लव हैकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए बाराबंकी पहुंची हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इस मूवी में लीड रोल निभा रही हैं. उनकी यह फिल्म सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में परिवार की तरह माहौल मिल रहा है. वहीं उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर कहा कि एक लड़की होते हुए, वह इन परिस्थितियों में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचीं प्रिया प्रकाश वारियर
जिले के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस मूवी में दक्षिण भारत की 'ओरु अदार लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में है. ये वही प्रिया प्रकाश वारियर हैं, जिनके एक विंक ने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था.

साइबर क्राइम पर आधारित है 'लव हैकर्स'
प्रिया प्रकाश वारियर ने बताया कि अभी वह जिस फिल्म शूटिंग कर रही है, उसका नाम लव हैकर्स है और इसमें बताया गया है कि कैसे साइबर क्राइम जनरेट होता है और वह देखते-देखते चीजों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है.

देश के मौजूदा हालात पर उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते वह असुरक्षित महसूस करती हैं. हालांकि उन्हें उनके घर से काफी आजादी मिली हुई है, लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं, जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है ताकि वे अपने भविष्य को खुद से संवार सकें.

बाराबंकी: आंखों की गुस्ताखियां करने वालीं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों लव हैकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए बाराबंकी पहुंची हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इस मूवी में लीड रोल निभा रही हैं. उनकी यह फिल्म सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में परिवार की तरह माहौल मिल रहा है. वहीं उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर कहा कि एक लड़की होते हुए, वह इन परिस्थितियों में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचीं प्रिया प्रकाश वारियर
जिले के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस मूवी में दक्षिण भारत की 'ओरु अदार लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में है. ये वही प्रिया प्रकाश वारियर हैं, जिनके एक विंक ने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था.

साइबर क्राइम पर आधारित है 'लव हैकर्स'
प्रिया प्रकाश वारियर ने बताया कि अभी वह जिस फिल्म शूटिंग कर रही है, उसका नाम लव हैकर्स है और इसमें बताया गया है कि कैसे साइबर क्राइम जनरेट होता है और वह देखते-देखते चीजों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है.

देश के मौजूदा हालात पर उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते वह असुरक्षित महसूस करती हैं. हालांकि उन्हें उनके घर से काफी आजादी मिली हुई है, लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं, जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है ताकि वे अपने भविष्य को खुद से संवार सकें.

Intro: बाराबंकी , 07 दिसंबर। बाराबंकी में चल रही है लव है हैकर्स मूवी की शूटिंग. अपने नैन नक्श और इशारे से इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर इस मूवी में लीड रोल में है. सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित है यह मूवी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यूपी में है परिवार की तरह माहौल. देश के मौजूदा हालात पर कहा कि, एक लड़की होते हुए वह इन परिस्थितियों में असुरक्षित महसूस कर रही है. केरल और उत्तर प्रदेश के मौसम पर कहा कि यहां बिल्कुल ठंड है जिससे रिलैक्स फील कर रही है.


Body:इन दिनों बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में "लव हैकर्स" नाम की मूवी की शूटिंग चल रही है, इस मूवी में दक्षिण भारत की "ओरु अदार लव" फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में है.
आपको बताते चलें कि यह वही प्रिया प्रकाश वारियर है , जिनके एक विंक ने रातों रात उन्हें स्टार बना दिया था, देखते ही देखते उनकी फिल्म "ओरु अदार लव" के गाने कि उस सीन ने पूरी मूवी को लाइमलाइट में ला दिया था.
आपको बताते चलें कि, प्रिया प्रकाश वारियर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि अभी वह जिस फिल्म शूटिंग कर रही है, उसका नाम लव हैकर्स है और इसमें बताया गया है कि, कैसे साइबर क्राइम जनरेट होता है, और वह देखते देखते कैसे चीजों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है.
उत्तर प्रदेश में चल रही शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, यहां पर बिल्कुल परिवार जैसा माहौल है ,और यहां का वातावरण केरल की तुलना में ठंडा और आरामदायक है, जहां केरल में ह्यूमिडिटी होती है, वहीं यहां पर बिल्कुल रिलैक्स और ठंडा अनुभव हो रहा है. आजकल दक्षिण भारत का खाना यहां भी मिलता है, लेकिन वह वेजिटेरियन है, और दक्षिण भारत के अलावा भी उत्तर भारतीय भोजन को काफी पसंद करती हैं.
मौजूदा हालात पर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि, देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते वह असुरक्षित महसूस करती हैं. हालांकि उन्हें उनके घर से काफी आजादी मिली हुई है ,लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है कि वह अपने भविष्य को खुद बना सके . चाहती हूं कि उन्हें इंस्पायर करुं जिससे वह आगे कुछ बेहतर कर सकें , अगर मेरे कार्यों से किसी को इंस्पिरेशन मिलती है तो मैं जरूर करना चाहती हूं.

कुल मिलाकर जिस प्रकार से रेप की घटनाएं और लड़कियों एवं महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध हो रहे हैं , उससे डर पैदा होने से प्रिया प्रकाश वारियर भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने कहा कि असुरक्षित महसूस कर रही है.


Conclusion:byte -

- प्रिया प्रकाश वारियर, अभिनेत्री



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907.




Note -. Exclusive
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.