बाराबंकी: पिछले वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं सालगिरह के मौके पर शुरू की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जरिए घर-घर अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में लगी कांग्रेस पार्टी इस बार फिर कुछ वैसा ही करने जा रही है. कोरोना संकट को देखते हुए इस बार ये आयोजन ऑनलाइन होगा. कम्पटीशन में 16 से 22 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं. भारत के सशक्तिकरण में कांग्रेस और विशेषकर राजीव गांधी द्वारा दिए योगदान से जुड़े 60 सवालों के जवाब 30 मिनट में देकर युवा पुरुस्कार हासिल कर सकते हैं.
13-14 सितंबर को होने जा रही प्रतियोगिता के लिए जिले के प्रभारी बनाए गए पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव डॉ. जफर मूसा ने बताया कि पिछले वर्ष पूरे प्रदेश में पांच लाख युवाओं ने इसमें भागेदारी की थी. लेकिन इस बार करीब 18 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
विजेताओं को मिलेगा पुरुस्कार
परीक्षा में शामिल होने के लिए युवा जोश डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो पूरी तरह निशुल्क है. प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में मोबाइल और तृतीय पुरुस्कार के रूप में टैबलेट. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. सभी प्रतियोगियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा. परीक्षा 13-14 सितंबर को ऑनलाइन दोपहर बाद 03 बजे से शाम 07 बजे तक आयोजित होगी. जिसे अपने घर में ही बैठकर ऑनलाइन दिया जा सकेगा