बाराबंकी: जिले में गुरुवार को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एक पोषण कार्यक्रम में भाग लेने आई थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि, प्रदेश को कुपोषण मुक्त कराने के लिए उनका विभाग हर जिलों में जन आंदोलन चला रहा है. अभी तक हमारा विभाग पंजीरी बांटने के नाम से जाना जाता था. लेकिन, अब यह प्रीनर्सरी स्कूल के नाम से जाना जाएगा.
बाराबंकी पहुंची प्रदेश की महिला कल्याण,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि, आंगनबाड़ी केंद्रों के स्वरूप को बदला जा रहा है. अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों की पंजीरी बांटने वाले केंद्र के रूप में पहचान थी. लेकिन, अब इन्हें प्रीनर्सरी के रूप में विकसित किया जा रहा है.सुबह 8 से 12 बजे तक इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को शिक्षा दी जाएगी. यहां इन बच्चों को शिक्षा देने वाली कार्यकत्रियां शिक्षिकाएं कहलाएंगी. आगे चलकर इन्ही बच्चों को परिषदीय स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े-बिजनौर के दौरे पर तीन मंत्री, अस्पताल समेत कई जगह किया निरीक्षण
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन नही हैं. उनके लिए विभाग बजट का प्रावधान बन रहा है. साथ ही मनरेगा से भी मदद ली जाएगी. उन्होंने बताया कि, कोशिश रहेगी कि, परिषदीय स्कूलों के ही पास एक कमरे का निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का हो जाए
राज्यमंत्री ने बताया कि, प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए उनका विभाग जन आंदोलन चला रहा है. हर जिले में पोषण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसमे सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है.
यह भी पढ़े-वाराणसी में शुरू हुआ मदरसों का सर्वे, 65 साल पुराने मदरसे में पहुंची टीम