ETV Bharat / state

बाराबंकी: चौकी में बकरी घुसने से नाराज पुलिसकर्मियों ने युवक पर बरपाया कहर - बाराबंकी में पुलिस ने युवक को बेफजूल में पीटा

यूपी के बाराबंकी में पुलिस चौकी में बकरी के घुसने से गुस्साए दारोगा ने सिपाहियों के साथ ग्रामीण युवक पर जमकर कहर बरपाया. बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक पर जम कर डंडे बरसाए. डरे सहमे पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई.

बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ युवक को पीटा.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:18 AM IST

बाराबंकी: पुलिस चौकी में बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ ग्रामीण युवक पर जमकर कहर बरपाया. बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक पर जम कर डंडे बरसाए. डरे सहमे पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह ने मामले को दरियाबाद एसओ को देकर जांच की बात कही है.

बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ युवक को पीटा.
बरसाई लाठियां-
  • दरियाबाद थाना क्षेत्र के अलियाबाद पुलिस चौकी के मोहम्मद अहमद का घर है.
  • मोहम्मद अहमद की बकरी पर पुलिस चौकी के अंदर चली गई.
  • बकरी ने चौकी के अंदर तीन चार पौधे खा लिए, जिससे दरोगा बृाजेन्द्र मिश्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.
  • गुस्साए दरोगा ने सिपाही कुलदीप और महेंद्र के साथ युवक पर लाठियां भांजी और युवक को मुर्गा बनाकर जमकर पीटा.
  • पीड़ित के एक रिश्तेदार के हस्तक्षेप से युवक को तब छोड़ा गया जब रिश्तेदार ने पांच पेड़ लाकर चौकी में दिए.
  • मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह ने मामले को दरियाबाद एसओ को सुपुर्द कर जांच की बात कही है.

बकरी ने चौकी के अंदर तीन चार पौधे खा लिए थे, उसके बाद पुलिस हमको बहुत गालियां दे रही थी. हमारे मना करने पर पुलिसकर्मियों ने मुझे बहुत मारा.
मोहम्मद अहमद, पीड़ित

बाराबंकी: पुलिस चौकी में बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ ग्रामीण युवक पर जमकर कहर बरपाया. बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक पर जम कर डंडे बरसाए. डरे सहमे पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह ने मामले को दरियाबाद एसओ को देकर जांच की बात कही है.

बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ युवक को पीटा.
बरसाई लाठियां-
  • दरियाबाद थाना क्षेत्र के अलियाबाद पुलिस चौकी के मोहम्मद अहमद का घर है.
  • मोहम्मद अहमद की बकरी पर पुलिस चौकी के अंदर चली गई.
  • बकरी ने चौकी के अंदर तीन चार पौधे खा लिए, जिससे दरोगा बृाजेन्द्र मिश्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.
  • गुस्साए दरोगा ने सिपाही कुलदीप और महेंद्र के साथ युवक पर लाठियां भांजी और युवक को मुर्गा बनाकर जमकर पीटा.
  • पीड़ित के एक रिश्तेदार के हस्तक्षेप से युवक को तब छोड़ा गया जब रिश्तेदार ने पांच पेड़ लाकर चौकी में दिए.
  • मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह ने मामले को दरियाबाद एसओ को सुपुर्द कर जांच की बात कही है.

बकरी ने चौकी के अंदर तीन चार पौधे खा लिए थे, उसके बाद पुलिस हमको बहुत गालियां दे रही थी. हमारे मना करने पर पुलिसकर्मियों ने मुझे बहुत मारा.
मोहम्मद अहमद, पीड़ित

Intro:बाराबंकी ,03 अगस्त । पुलिस चौकी में बकरी क्या घुसी दरोगा जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया । लिहाजा उन्होंने मानवीय संवेदना को ताक पर रख दिया और अपने सिपाहियों के साथ ग्रामीण युवक पर जमकर कहर बरपाया । बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक पर जम कर डंडे बरसाए । युवक गिड़गिड़ाता रहा ,माफी मांगता रहा लेकिन तालिबानी पुलिस ने बिल्कुल भी रहम नही किया ।डरे सहमे पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई ।


Body:वीओ - पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंचा ये है दरियाबाद थाना क्षेत्र के अलियबद का रहने वाला मो0 अहमद । पुलिसिया बर्बरता के निशान देखकर आपका शरीर थरथरा उठेगा ।पुलिस कप्तान के थाना दिवस में होने के चलते पीड़ित ने सीओ रामनगर को पुलिसिया कहर के निशान दिखाए ।इस युवक का कुसूर इतना भर है कि इसकी बकरी पुलिस चौकी के अंदर चली गई थी । दरअसल इसका घर अलियाबाद पुलिस चौकी के सामने है । शुक्रवार को सुबह इसकी बकरी खुल गई और पुलिस चौकी के अंदर चली गई । जानवरों के गुण के चलते बकरी ने चौकी के अंदर के तीन चार पौधे काट डाले । ये देख दरोगा बृजेन्द्र मिश्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया । आरोप है कि उन्होंने युवक को जमकर गालियां दी । उनका गुस्सा इस पर भी शांत नही हुआ तो उन्होंने अपने सिपाहियों कुलदीप और महेंद्र के साथ मिलकर उस पर जमकर डंडे बरसाए । उसे मुर्गा बनाकर जमकर पीटा । पीड़ित के एक रिश्तेदार के हस्तक्षेप से युवक को तब छोड़ा गया जब रिश्तेदार ने पांच पेड़ लाकर दिए ।
बाईट - मो0 अहमद ,पीड़ित


Conclusion:फिलहाल इस मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह मामला दरियाबाद एसओ को सुपुर्द कर जांच की बात कही है ।बहरहाल सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि मित्र पुलिस को मानवाधिकार का जरा भी खौफ नही । अगर पीड़ित का कोई गुनाह था भी तो पुलिस को कार्यवाई करनी चाहिए न कि कहर बरपाना चाहिए ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.