बाराबंकी: जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के गांव लालपुर करौता के सरकारी ठेके पर पुरानी शराब महंगी बेची जा रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से रेट, प्रिंटिंग मशीन, स्टीकर व खाली बोतलें बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस ने पड़ोस की मोबाइल शॉप से भी 22 पेटी पुरानी शराब बरामद की. पुलिस की सूचना पर पहुंची आबकारी टीम व नायब तहसीलदार ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गुरुवार की सुबह लालपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि ठेके के पास पांडेपुर में एक मोबाइल शॉप पर शराब की बोतलों पर ज्यादा दाम वाला स्टीकर लगाया जा रहा है. पुलिस ने यहां छापेमारी कर 22 पेटी शराब बरामद की है.
नायब तहसीलदार आकाश संत व आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर मोबाइल दुकान मालिक रोशन सहित चार लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.