बाराबंकी : जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में भाई की हत्या के बाद पीड़ित इधर-उधर भटक रहा था. उसे खबर मिली कि रविवार को प्रदेश सरकार के मंत्री जिले में आ रहे हैं, लिहाजा पीड़ित रामविजय अपने बेटे के साथ पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचा और मंत्री से रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ितों ने योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि बयान न बदलने पर जिले के संवेदनहीन पुलिसकर्मियों ने उन पर जुल्म ढाए और बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नौबस्ता मजरा बबुरी के रहने वाले राम विजय पुत्र लालता यादव के भाई सन्तराम का बीती 06/07 अप्रैल की रात गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिशन हत्या कर दी थी. रामविजय ने पप्पू उर्फ कृष्णपाल, टिल्लू उर्फ देवेंद्र, अमरेश और दिलीप को आरोपी बनाया था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी बहुत ही दबंग किस्म के हैं और इनकी पुलिस से साठगांठ रहती है. लिहाजा पुलिस ने रामविजय और उसके बेटे इंद्र प्रसाद को थाने बुलाया और बयान बदलने का दबाव डाला.
पढ़ेंः मामा की हत्या मामले में भांजा गिरफ्तार, जानें क्या रही घटना की वजह
आरोप लगाया कि मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर में नामजद लोगों को छोड़कर दूसरे लोगों को आरोपी बनाने के लिए इन पर दबाव डाला. जब पीड़ित ने मना किया तो पुलिस ने उन पर जमकर बर्बरता की. रामविजय के पुत्र पर जमकर लाठियां तोड़ी और रामविजय को मारने-पीटने के साथ ही उसे करंट के झटके दिए. पीड़ित के पैरों पर हथौड़े मारे गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप