बाराबंकी : जिले के रामनगर अमोली कला गांव में कैंटीन संचालक लवकुश जयसवाल 24 नवंबर को लापता हो गया था. अब पुलिस जांच में हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला व उसके देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि घटना वाले दिन कैंटीन के कर्मचारियों ने लवकुश की पत्नी को उनके घर न पहुंचने की सूचना दी थी. इसके बाद पत्नी ने पति की तलाश शुरू कर दी. साथ ही थाने पति के लापता होने की लिखित तहरीर दी.
इसके आधार पर पुलिस ने लवकुश की तलाश शुरू कर दी. इसके बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला. लिहाजा पुलिस ने थाने पर गुमशुदगी का पोस्टर चिपका दिया था.
यह भी पढ़ें- आगरा में डबल मर्डर: दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या की
दरअसल, लवकुश की पत्नी अपने पति को ढूंढने के लिए लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही. सूत्रों के अनुसार लवकुश का अवैध संबंध अमोली कला निवासी महिला के साथ था. महिला का पति जेल में होने के कारण महिला के देवर को जब यह जानकारी मिली तो उसने लवकुश को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
इसी क्रम में महिला के देवर ने भाभी को अपने पक्ष में कर लवकुश को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं लवकुश के शव के टुकड़े कर घाघरा नदी में फेंक दिया.
वहीं पुलिस के तमाम छानबीन कराने के बाद भी पुलिस के हाथ शव बरामद बरामद नहीं हो सका. पुलिस के क्षेत्राधिकारी सीओ दिनेश कुमार दुबे, कोतवाल राम बाबू मिश्र, एसएसआई संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लापता युवक लवकुश जयसवाल की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी गई. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने देवर-भाभी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप