बाराबंकी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी को 'मन की बात' कार्यक्रम में सराही झील का नाम लिया था. देश के प्रधानमंत्री द्वारा जिले के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के दरियाबाग ब्लॉक के सराही झील की सराहना करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. गांव के लोगों में उत्साह देखा जा सकता है. एसडीएम राजीव शुक्ला के अथक प्रयास व ग्राम वासियों ने श्रमदान से इस झील की देख-रेख की जा रही है.
प्रधानमंत्री ने की सराही झील की तारीफ
- यह झील 43 हेक्टेयर में फैली है.
- यहां पर प्रवासी पक्षी भी आते हैं.
- एसडीएम राजीव शुक्ला द्वारा इस झील का संरक्षण किया गया.
- झील के चारों तरफ एक मीटर उंचा बांध बनाया गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इस झील की तारीफ की.
- प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ करने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.
गांव के निवासी शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने जो इस गांव का नाम लिया है, इससे हम लोग बहुत खुश हैं. यहां पर बीसों साल पहले से पक्षियों का आना-जाना लगा है. शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसडीएम राजीव शुक्ला ने झील के चारों ओर एक मीटर ऊंचा बांध बना दिया है, जिस वजह से पानी का ठहराव बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें - सैदपुर की माटी में है 'सेना की खुशबू', देखिए स्पेशल रिपोर्ट
पीएम मोदी ने ही जल संचयन जैसे मुद्दे पर काम करने की सलाह लोगों को दी है. यह गांव वालों की मेहनत है. यहां कई प्रकार के पक्षी आते हैं. अपने इच्छा शक्ति से लोग पुरानी धरोहरों को बचा सकते हैं.
- राजीव शुक्ला, एसडीएम