ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लिया सराही झील का नाम, लोगों में खुशी - बाराबंकी की सराही झील

यूपी में बाराबंकी के दरियाबाग ब्लॉक की सराही झील की तारीफ पीएम मोदी ने 26 जनवरी के मन की बात कार्यक्रम में की. प्रधानमंत्री द्वारा झील की तारीफ करने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

etv bharat
सराही झील
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 6:54 AM IST

बाराबंकी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी को 'मन की बात' कार्यक्रम में सराही झील का नाम लिया था. देश के प्रधानमंत्री द्वारा जिले के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के दरियाबाग ब्लॉक के सराही झील की सराहना करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. गांव के लोगों में उत्साह देखा जा सकता है. एसडीएम राजीव शुक्ला के अथक प्रयास व ग्राम वासियों ने श्रमदान से इस झील की देख-रेख की जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लिया था सराही झील का नाम.

प्रधानमंत्री ने की सराही झील की तारीफ

  • यह झील 43 हेक्टेयर में फैली है.
  • यहां पर प्रवासी पक्षी भी आते हैं.
  • एसडीएम राजीव शुक्ला द्वारा इस झील का संरक्षण किया गया.
  • झील के चारों तरफ एक मीटर उंचा बांध बनाया गया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इस झील की तारीफ की.
  • प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ करने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

गांव के निवासी शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने जो इस गांव का नाम लिया है, इससे हम लोग बहुत खुश हैं. यहां पर बीसों साल पहले से पक्षियों का आना-जाना लगा है. शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसडीएम राजीव शुक्ला ने झील के चारों ओर एक मीटर ऊंचा बांध बना दिया है, जिस वजह से पानी का ठहराव बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें - सैदपुर की माटी में है 'सेना की खुशबू', देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पीएम मोदी ने ही जल संचयन जैसे मुद्दे पर काम करने की सलाह लोगों को दी है. यह गांव वालों की मेहनत है. यहां कई प्रकार के पक्षी आते हैं. अपने इच्छा शक्ति से लोग पुरानी धरोहरों को बचा सकते हैं.
- राजीव शुक्ला, एसडीएम

बाराबंकी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी को 'मन की बात' कार्यक्रम में सराही झील का नाम लिया था. देश के प्रधानमंत्री द्वारा जिले के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के दरियाबाग ब्लॉक के सराही झील की सराहना करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. गांव के लोगों में उत्साह देखा जा सकता है. एसडीएम राजीव शुक्ला के अथक प्रयास व ग्राम वासियों ने श्रमदान से इस झील की देख-रेख की जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लिया था सराही झील का नाम.

प्रधानमंत्री ने की सराही झील की तारीफ

  • यह झील 43 हेक्टेयर में फैली है.
  • यहां पर प्रवासी पक्षी भी आते हैं.
  • एसडीएम राजीव शुक्ला द्वारा इस झील का संरक्षण किया गया.
  • झील के चारों तरफ एक मीटर उंचा बांध बनाया गया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इस झील की तारीफ की.
  • प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ करने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

गांव के निवासी शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने जो इस गांव का नाम लिया है, इससे हम लोग बहुत खुश हैं. यहां पर बीसों साल पहले से पक्षियों का आना-जाना लगा है. शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसडीएम राजीव शुक्ला ने झील के चारों ओर एक मीटर ऊंचा बांध बना दिया है, जिस वजह से पानी का ठहराव बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें - सैदपुर की माटी में है 'सेना की खुशबू', देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पीएम मोदी ने ही जल संचयन जैसे मुद्दे पर काम करने की सलाह लोगों को दी है. यह गांव वालों की मेहनत है. यहां कई प्रकार के पक्षी आते हैं. अपने इच्छा शक्ति से लोग पुरानी धरोहरों को बचा सकते हैं.
- राजीव शुक्ला, एसडीएम

Intro: बाराबंकी .देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसी सराही झील का .मन की बात .में नाम लिया था जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है. गांव के लोगों में आज तक उत्साह देखा जा सकता है क्योंकि या झील हमारे रामसनेहीघाट के sdm राजीव शुक्ला के अथक प्रयास व ग्राम वासियों ने श्रमदान करके इसका एक मीटर ऊंचा बांध बनाकर पानी रोका गया है।


Body: हमारे देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को रामसनेहीघाट sdm राजीव शुक्ला ने साकार रुप दिया जिससे सराही झील में प्रवासी पक्षियो का चाचाहट आप स्वयं देख सकते रामसनेहीघाट sdm राजीव शुक्ला के प्रयास से श्रमदान करके झील को संरक्षित किया गया। और आज सराही झील 43 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली झील पर चारों तरफ पक्षियों को देखा जा सकता है ।
मोदी जी ने 26 जनवरी तो मन की बात में झील का नाम लिया है तब से लगातार मीडिया कर्मी और अधिकारी झील को देखने आते हैं यहां विदेशी पक्षियों को लोग देखने आते हैं पर्यटक भी काफी बढ़ चुके हैं ।
गांव के निवासी शिव कुमार पांडे ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने जो इस गांव का नाम लिया है इससे हम लोग बहुत खुश हैं और यहां पर बीसो साल से पक्षियों का आना जाना लगा है लेकिन इस बार हमारे sdm रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला ने 1 मीटर ऊंचा चारों तरफ बांध बना दिया है जिसे पानी का ठहराव हुआ है जिससे पक्षियों को और सुविधा मिली है।

वही इस झील पर चौकीदारी करने वाले संतोष यादव बताते हैं। sdmने हमको यहां पर रखा है। पक्षियों की देखभाल करने के लिए यहां पर कोई पक्षियों का शिकार न कर सके और कोई पेड़ न काट सकें।



Conclusion: sdm रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला ने बताया कि मोटिवेशन मेरा जरूर था लेकिन यह सारा काम गांव वालों ने किया है और झील बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि या झील घाघरा नदी के निकटवर्ती है और इसका पानी घाघरा मे जाता था तो बाढ को बढ़ावा देता था जिसे इसको गांव वालों के सहयोग से संरक्षित किया गया है।
और यह प्रोजेक्ट जल संचय योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का ही था।

बाइट. चौकीदार संतोष यादव.

बाइट .गांव निवासी शिव कुमार पांडे.

बाइट .sdm रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला.

रिपोर्टर एप पर sdm साहब की बाइट भेज रहे हैं

etv भारत ने इस खबर को 4 सितंबर 2019 को पहले भी दिखा चुका है उसका लिंक है
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/barabanki/sdm_rajiv-shukla-insspected-sarahi-lake-in-barabanki/up20190904145117192

etv भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 94 21 75 43
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.