ETV Bharat / state

हर जिले के 'वन स्टॉप सेंटर' में बाल सचिवालय खोले जाने की योजना, ड्राफ्ट बनकर तैयार

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि आयोग प्रदेश भर में बाल मित्र थाने बनाने जा रहा है.

डॉ शुचिता चतुर्वेदी
डॉ शुचिता चतुर्वेदी
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:13 PM IST

बाराबंकीः जल्द ही हर जिले के 'वन स्टॉप सेंटर' में बाल सचिवालय स्थापित किये जाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. ये ड्राफ्ट जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. ताकि योजना को हरी झंडी मिल सके. ये कहना है उत्तरप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी का.

डॉक्टर चतुर्वेदी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बाल अधिकार को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने बाराबंकी आई थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आयोग बाल सचिवालय बनाये जाने को लेकर गम्भीर है.

डॉ शुचिता चतुर्वेदी
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आयोग प्रदेश भर में बाल सचिवालय बनाने की योजना बना रहा है. पहले आयोग चाहता था कि पुलिस विभाग कोई थाना या स्थान दे, जिसमें बाल थाने बनाये जाएं. लेकिन, अब आयोग ने योजना बदल दी है. अब आयोग हर जिले में बने 'वन स्टॉप सेंटर' में ये बाल सचिवालय स्थापित करेगा. आयोग की सदस्य ने बताया कि इन्हें थाना नहीं कहा जायेगा, इन्हें बाल सचिवालय या बाल प्रहरी की संज्ञा दी जाएगी. ताकि बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके. यहां पर बिना वर्दी के पुलिसकर्मी रहेंगे. साथ ही जिला बाल कल्याण समिति के कर्मचारी और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के कर्मचारी भी रहेंगे.

इसके साथ-साथ वन स्टॉप सेंटर पर ये सारी समितियां मौजूद रहेंगी. ताकि, आवश्यकता पड़ने पर बच्चों से बात की जा सके. वन स्टॉप सेंटर में बाल सचिवालय बनाने के पीछे आयोग का मानना है. यहां पहले से ही मेडिकल सुविधा रहती है, लिहाजा आवश्यकता पड़ने पर बच्चों का इलाज भी हो सकेगा. आयोग की सदस्य ने बताया कि इस योजना का पूरा ड्राफ्ट बनकर तैयार है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री योगी के सामने रखा जाएगा ताकि योजना को हरी झंडी मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः जल्द ही हर जिले के 'वन स्टॉप सेंटर' में बाल सचिवालय स्थापित किये जाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. ये ड्राफ्ट जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. ताकि योजना को हरी झंडी मिल सके. ये कहना है उत्तरप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी का.

डॉक्टर चतुर्वेदी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बाल अधिकार को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने बाराबंकी आई थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आयोग बाल सचिवालय बनाये जाने को लेकर गम्भीर है.

डॉ शुचिता चतुर्वेदी
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आयोग प्रदेश भर में बाल सचिवालय बनाने की योजना बना रहा है. पहले आयोग चाहता था कि पुलिस विभाग कोई थाना या स्थान दे, जिसमें बाल थाने बनाये जाएं. लेकिन, अब आयोग ने योजना बदल दी है. अब आयोग हर जिले में बने 'वन स्टॉप सेंटर' में ये बाल सचिवालय स्थापित करेगा. आयोग की सदस्य ने बताया कि इन्हें थाना नहीं कहा जायेगा, इन्हें बाल सचिवालय या बाल प्रहरी की संज्ञा दी जाएगी. ताकि बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके. यहां पर बिना वर्दी के पुलिसकर्मी रहेंगे. साथ ही जिला बाल कल्याण समिति के कर्मचारी और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के कर्मचारी भी रहेंगे.

इसके साथ-साथ वन स्टॉप सेंटर पर ये सारी समितियां मौजूद रहेंगी. ताकि, आवश्यकता पड़ने पर बच्चों से बात की जा सके. वन स्टॉप सेंटर में बाल सचिवालय बनाने के पीछे आयोग का मानना है. यहां पहले से ही मेडिकल सुविधा रहती है, लिहाजा आवश्यकता पड़ने पर बच्चों का इलाज भी हो सकेगा. आयोग की सदस्य ने बताया कि इस योजना का पूरा ड्राफ्ट बनकर तैयार है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री योगी के सामने रखा जाएगा ताकि योजना को हरी झंडी मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.