बाराबंकी: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए एक विशेष न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है. पुनिया ने इसके लिए रविवार से जनजागरण अभियान शुरू किया है. हस्ताक्षर अभियान के जरिये उन्होंने आम जनमानस से इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की.
- कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेसियों ने जनजागरण अभियान शुरू किया है.
- रविवार से राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जनजागरण हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.
- इस अभियान में उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को तिहाड़ जेल भेजे जाने की मांग की गई है.
- पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई है.
- कांग्रेसियों ने आम जनता से इस हस्ताक्षर अभियान से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की है.
- साथ ही महिलाओं के लिए अलग से एक विशेष न्यायिक आयोग बनाये जाने की भी मांग की है.
- हस्ताक्षर युक्त इन फार्मों को महामहिम राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा ताकि हमारी मांगों को लागू कराया जा सके.
जनजागरण करते हुए जनता से हस्ताक्षर करा रहे हैं और मांग है कि कुलदीप सिंह सेंगर को उत्तर प्रदेश से बाहर ले जाकर तिहाड़ जेल में रखा जाये. क्योंकि यहां जेल में भी उनको सुख सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं. मृतक को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाये. साथ ही महिलायों की सुरक्षा के लिए एक आयोग का गठन किया जाये.
- पीएल पुनिया, राज्यसभा सांसद