बाराबंकी : पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया ने राजनीति के क्षेत्र में अपना दूसरा कदम बढ़ा दिया है. तनुज पुनिया ने कांग्रेस के टिकट पर बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उनके रोड शो में अपार जनसमूह उमड़ा नजर आया.
तनुज पुनिया ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर राजनीति के क्षेत्र में दूसरा कदम रख दिया. दो साल पहले जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कर राजनीति में पहला कदम रखने वाले तनुज पुनिया सन 1985 में जन्मे हैं.
- हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखने वाले तनुज उच्च शिक्षित हैं.
- अंग्रेजी मीडियम से पढ़े लिखे जरूर हैं, लेकिन अंग्रेजियत हावी नहीं है.
- देहरादून में आईसीएससी बोर्ड से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद तनुज ने रुड़की आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.
- तनुज वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रवक्ता हैं.
- सांसद पीएल पुनिया के बेटे होने के चलते ही तनुज का राजनीति में झुकाव हुआ.
- उन्होंने राजनीति में उतरकर देश और समाज की सेवा करने का मन बनाया.
- पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए उन्होंने साल 2017 में बाराबंकी की जैदपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और रनर रहे थे.
- तनुज का मानना है कि नौकरी करके समाजसेवा करने से उन्हें राजनीति का क्षेत्र बेहतर लगा.
- मौजूदा देश के हालात देखते हुए उनका मानना है कि इस क्षेत्र में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.