बाराबंकीः पीएम मोदी धर्म के आधार पर वोटों का पोलराइजेशन कर रहे हैं, इसीलिए वो सेकुलरिज्म और कम्युनलिज्म की बात कहकर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. ये कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया का. पीएल पुनिया शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी में पंचायत चुनाव की समीक्षा कर रहे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
असम में ये बोले थे पीएम मोदी
बताते चलें कि असम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जब भी कोई योजना बनाते हैं तो सबके लिए बनाते हैं. हर क्षेत्र के लोगों को, हर वर्ग के लोगों तक बिना भेदभाव ,बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं. देश में कुछ बातें गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोट बैंक के लिए कुछ दे दें तो दुर्भाग्य देखिए, उसे देश में सेकुलरिज्म कहा जाता है लेकिन अगर सबके लिए काम करें तो कहते हैं ये कम्युनल है. पीएम मोदी के इस बयान को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने वोटों का पोलराइजेशन करने के लिए दिया गया बयान बताया.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगी ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस पार्टीः डॉ. बशीर
पीएल पूनिया ने लगाया ये आरोप
पीएल पुनिया ने कहा कि पीएम मोदी कभी कोई बयान देते हैं कभी कोई. वो केवल धर्म के आधार पर पोलराइजेशन करने के इरादे से इस तरह के बयान करने के आदी हैं.