बाराबंकी: लॉकडाउन के दौरान रुपये निकालने के लिए अब बैंक और एटीएम केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा. अब एक फोन पर डाकिया आपके घर आएगा और आपको तुरंत पैसा निकाल कर देगा. इसके लिए आपका खाता आधार से लिंक होना जरूरी है.
डाकिये के जरिए निकलेंगे पैसे
बैंकों में लग रही भीड़ के चलते लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी को रोकने के लिए भारतीय डाक विभाग ने लोगों के घरों तक पैसा पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके लिए विभाग ने अपने पोस्टमैन को विशेष ट्रेनिंग दी है. एक फोन करने पर ये पोस्टमैन उपभोक्ता के घर पहुंचकर उनको रुपये उपलब्ध कराएंगे.
एक दिन में निकाल सकते हैं दस हजार रुपये
जिले में ग्रामीण स्तर पर 311 डाकघरों ,कस्बों में 29 उप डाकघरों और प्रधान डाकघर समेत 8 शहरी डाकघरों के जरिये यह सुविधा दी जा रही है. एक दिन में एक खाते से दस हजार रुपये निकाले जा सकते हैं. इसके लिए हर पोस्टमैन को एक माइक्रो एटीएम और एक बायोमेट्रिक मशीन दी गई है.
कैसे होगा ट्रांजेक्शन
इसके लिए उपभोक्ता का खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. उपभोक्ता को अपना खाता नंबर या आधार नंबर डाकिया को बताना होगा. माइक्रो एटीएम पर खाता नंबर डालते ही उपभोक्ता को बायोमैट्रिक निशान लगाना होगा. निशान मिलते ही उपभोक्ता का खाता डिस्प्ले हो जाएगा और फिर उस पर राशि डाली जाएगी. राशि डालते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसको माइक्रो एटीएम में डालते ही ट्रांजेक्शन हो जाएगा.