ETV Bharat / state

बाराबंकी: 6 महीनों से जर्जर पुल का नहीं हुआ निर्माण, आवागमन बाधित - बाराबंकी में जर्जर पुल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित ग्राम जरखा के निकट दरियाबाद समांतर नहर पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. इस पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दूरी तय करनी पड़ रही है.

6 महीनों से जर्जर पुल का नहीं हो रहा निर्माण आवागमन बाधित.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:56 AM IST

Updated : Jul 26, 2019, 1:34 PM IST

बाराबंकी: जिले की तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम जरखा के निकट दरियाबाद समांतर नहर पर बना जर्जर पुल ध्वस्त हो गया है. करीब 6 महीने से पुल जर्जर हालत में था. कुछ महीने पहले ही यह पुल धंस चुका है. जिसके चलते सिंचाई विभाग ने पुल के दोनों ओर गड्ढा खोदकर आवागमन पर रोक लगा दी गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर कस्बे में आना पड़ता है.

6 महीनों से जर्जर पुल का नहीं हुआ निर्माण.

क्या है पूरा मामला-

  • ग्रामीणों को भी पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
  • एहतियात के तौर पर पुल पर एक दीवार बना दी गई है, लेकिन मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया.
  • क्षेत्र के बच्चे पगडंडी की तरह बने मार्ग से जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं.
  • कस्बे में आने के लिए ग्रामीणों को कई किमी. चलना पड़ता है.
  • पगडंडी पर चलने वाले ग्रामीणों और बच्चों को जरा सी भी चूक होने पर उनके नहर में गिरने का खतरा बना रहता है.
  • वहीं स्कूली बच्चे करीब 12 किमी. की दूरी अधिक तय कर अपने विद्यालय बस द्वारा जा पाते हैं.
  • निर्माण विभाग या सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
  • बसों को फतेहपुर से सूर्या मऊ से होते हुए सूरतगंज जाने के लिए 12 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.
  • शासन के ढुलमुल रवैये के चलते काफी समय से यह पुल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है.

बाराबंकी: जिले की तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम जरखा के निकट दरियाबाद समांतर नहर पर बना जर्जर पुल ध्वस्त हो गया है. करीब 6 महीने से पुल जर्जर हालत में था. कुछ महीने पहले ही यह पुल धंस चुका है. जिसके चलते सिंचाई विभाग ने पुल के दोनों ओर गड्ढा खोदकर आवागमन पर रोक लगा दी गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर कस्बे में आना पड़ता है.

6 महीनों से जर्जर पुल का नहीं हुआ निर्माण.

क्या है पूरा मामला-

  • ग्रामीणों को भी पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
  • एहतियात के तौर पर पुल पर एक दीवार बना दी गई है, लेकिन मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया.
  • क्षेत्र के बच्चे पगडंडी की तरह बने मार्ग से जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं.
  • कस्बे में आने के लिए ग्रामीणों को कई किमी. चलना पड़ता है.
  • पगडंडी पर चलने वाले ग्रामीणों और बच्चों को जरा सी भी चूक होने पर उनके नहर में गिरने का खतरा बना रहता है.
  • वहीं स्कूली बच्चे करीब 12 किमी. की दूरी अधिक तय कर अपने विद्यालय बस द्वारा जा पाते हैं.
  • निर्माण विभाग या सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
  • बसों को फतेहपुर से सूर्या मऊ से होते हुए सूरतगंज जाने के लिए 12 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.
  • शासन के ढुलमुल रवैये के चलते काफी समय से यह पुल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है.
Intro:बाराबंकी:- फतेहपुर सूरत मार्ग पर ग्राम जरखा के निकट दरियाबाद समांतर नहर पर बना पुल करीब 3 वर्ष पूर्व जर्जर हो चुका था लेकिन कुछ माह पूर्व धस गया है. इससे आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है ऐतिहात के तौर पर पुल पर एक दीवार बना दी गई है लेकिन मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है क्षेत्र के बच्चे पगडंडी की तरह बने मार्ग से जान जोखिम में डाल कर गुजरने को मजबूर हैं यही ग्रामीणों को भी पुल छतिग्रस्त होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कस्बे में आने के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है पगडंडी पर चलने वाले ग्रामीणों वह बच्चों को जरा सी भी चूक होने पर उनके नहर में गिरने का खतरा बना रहता है ज्यादातर बच्चे 12 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कार विद्यालय पहुंचते हैं इस वजह से बसों को फतेहपुर से सूर्या मऊ से होते हुए सूरतगंज जाने के लिए 12 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है शासन के ढुलमुल रवैया के चलते काफी समय से यह पुल काफी समय से छतिग्रस्त पढ़ा हुआ है यदि लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण नहीं किया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है


Body:तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम जरखा के निकट दरियाबाद समांतर नहर पर बना पुल काफी जर्जर अवस्था में है करीब 3 वर्ष पूर्व से स्कूल का यही हाल है कुछ महीने पहले यह पुल धस चुका है । जिससे सिंचाई विभाग ने पुल के दोनों ओर गड्ढा खोदकर आवागमन बाधित कर दिया है जिससे ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर कर कस्बे में आना पड़ता है वहीं स्कूली बच्चे करीब 12 किलोमीटर की दूरी अधिक तय कर कर अपने विद्यालय बस द्वारा जा पाते हैं जल्द ही या पुल लोक निर्माण विभाग या सिंचाई विभाग द्वारा नहीं बनाया गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है


Conclusion:इस संबंध में राकेश वर्मा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से मोबाइल से बात करने पर पता चला कि या क्षतिग्रस्त पुल लोक निर्माण विभाग से संबंधित है हमने पुल बनाने के लिए लेटर लिख कर भेज दिया है यदि लोक निर्माण विभाग इस पुल का निर्माण कार्य नहीं करेगा तब अक्टूबर-नवंबर माह में सिंचाई विभाग इस पुल का निर्माण जरूर कर देगा।

विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष वर्मा जी की वाइट।
ग्राम प्रधान जरखा सुरेश यादव की बाइट।

क्षतिग्रस्त पुल की विजुअल।

गणेश शंकर मिश्रा ईटीवी भारत विधानसभा कुर्सी बाराबंकी की रिपोर्ट

Last Updated : Jul 26, 2019, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.