बाराबंकी: जिले की तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम जरखा के निकट दरियाबाद समांतर नहर पर बना जर्जर पुल ध्वस्त हो गया है. करीब 6 महीने से पुल जर्जर हालत में था. कुछ महीने पहले ही यह पुल धंस चुका है. जिसके चलते सिंचाई विभाग ने पुल के दोनों ओर गड्ढा खोदकर आवागमन पर रोक लगा दी गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर कस्बे में आना पड़ता है.
क्या है पूरा मामला-
- ग्रामीणों को भी पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
- एहतियात के तौर पर पुल पर एक दीवार बना दी गई है, लेकिन मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया.
- क्षेत्र के बच्चे पगडंडी की तरह बने मार्ग से जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं.
- कस्बे में आने के लिए ग्रामीणों को कई किमी. चलना पड़ता है.
- पगडंडी पर चलने वाले ग्रामीणों और बच्चों को जरा सी भी चूक होने पर उनके नहर में गिरने का खतरा बना रहता है.
- वहीं स्कूली बच्चे करीब 12 किमी. की दूरी अधिक तय कर अपने विद्यालय बस द्वारा जा पाते हैं.
- निर्माण विभाग या सिंचाई विभाग द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
- बसों को फतेहपुर से सूर्या मऊ से होते हुए सूरतगंज जाने के लिए 12 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.
- शासन के ढुलमुल रवैये के चलते काफी समय से यह पुल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है.