ETV Bharat / state

बाराबंकी: पानी के लिए के मचा हाहाकार, प्यास बुझाने के लिए लाइन में बच्चे - water crisis in banki nagar panchyat

जिले के बंकी नगर पंचायत की हालत इस समय पानी को लेकर काफी खराब है. जहां भीषण गर्मी और तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में पानी की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह से आने वाले टैंकरों से पानी लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं.

20 दिन से बोरिंग फेल, पानी के लिए के मचा हाहाकार
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:05 PM IST

बाराबंकी: बंकी नगर पंचायत में पानी की किल्लत का संकट गहरा गया है. जहां एक तरफ इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं पानी की किल्लत से उनके ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. नगर पंचायत बंकी में बोरिंग फेल हो जाने के कारण पानी की भारी संकट से लोग जूझ रहे है. टाउन एरिया बंकी में जो हैंडपंप लगे हुए हैं. वह पहले ही पानी देना छोड़ चुके हैं.

20 दिन से बोरिंग फेल, पानी के लिए के मचा हाहाकार

लगभग 20 दिनों से बंकी नगर पंचायत के टाउन एरिया में बोरिंग फेल हो जाने के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां के हैंडपंप पहले से ही पानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में एकमात्र सहारा टैंकर से पानी लेना ही है. इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से, राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.


पांच-छह दिन में इस समस्या का हल निकल जाएगा. उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. बोरिंग से लगातार बालू के साथ गंदा पानी आ रहा है. नई बोरिंग की जरूरत पड़ी तो लगभग महीने भर का समय लग सकता है. तब तक लोगों को टैंकर द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा.

श्याम सिंह, प्रतिनिधि चैयरमैन

बाराबंकी: बंकी नगर पंचायत में पानी की किल्लत का संकट गहरा गया है. जहां एक तरफ इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं पानी की किल्लत से उनके ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. नगर पंचायत बंकी में बोरिंग फेल हो जाने के कारण पानी की भारी संकट से लोग जूझ रहे है. टाउन एरिया बंकी में जो हैंडपंप लगे हुए हैं. वह पहले ही पानी देना छोड़ चुके हैं.

20 दिन से बोरिंग फेल, पानी के लिए के मचा हाहाकार

लगभग 20 दिनों से बंकी नगर पंचायत के टाउन एरिया में बोरिंग फेल हो जाने के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां के हैंडपंप पहले से ही पानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में एकमात्र सहारा टैंकर से पानी लेना ही है. इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से, राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.


पांच-छह दिन में इस समस्या का हल निकल जाएगा. उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. बोरिंग से लगातार बालू के साथ गंदा पानी आ रहा है. नई बोरिंग की जरूरत पड़ी तो लगभग महीने भर का समय लग सकता है. तब तक लोगों को टैंकर द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा.

श्याम सिंह, प्रतिनिधि चैयरमैन

Intro: बाराबंकी 12 जून । एक तरफ गर्मी है और दूसरी तरफ बाराबंकी के बंकी नगर पंचायत में पानी की किल्लत का संकट गहरा गया है. जहां एक तरफ इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं पानी की किल्लत से उनके ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. नगर पंचायत बंकी में बोरिंग फेल हो जाने के कारण पानी की भारी संकट से हाहाकार मचा हुआ है. टाउन एरिया बंकी में जो हैंडपंप लगे हुए हैं, वह पहले ही पानी देना छोड़ चुके हैं . वहीं तेज धूप की तपिश में बेहाल हुए लोग, अब टैंकर से भेजे जाने वाले पानी पर ही जीने को मजबूर है.
हालात यह है कि छोटे-छोटे बच्चे जिनके खेलने कूदने की उम्र है, और इस वक्त छुट्टियां चल रही हैं, तो ऐसे में वह अब सुबह से टैंकरों के पास पानी लेने के लिए जमा हो जा रहे हैं. कुछ बच्चे तो ऐसे हैं कि जिन्हें यह भी नहीं मालूम है कि ,यह पानी की समस्या उनके लिए दुरूह साबित हो रही है.बच्चों को ऐसा करने में खुशी भी मिल रही है लेकिन व्यवस्था के नजरिए से इसे किसी हाल में ठीक नहीं कहा जा सकता.


Body:बाराबंकी जिले के बंकी नगर पंचायत की हालत इस समय पानीं को लेकर काफी खराब है . जहां भीषण गर्मी और तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है . ऐसे में पानी की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. अब छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह से आने वाले टैंकरों से पानी लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं.
लगभग 10 दिनों से बंकी नगर पंचायत के टाउन एरिया में बोरिंग फेल हो जाने के कारण, लोगों को इस भयानक गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें की पहले से ही यहां पर हैंडपंप पानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में एकमात्र सहारा टैंकर से पानी लेना ही है.यही हाल रहा तो लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से, राहत मिलने की संभावना फिलहाल तो नहीं दिखाई दे रही है.
हालांकि जिम्मेदार लोगों का कहना है कि, पांच-छह दिन में इस समस्या का हल निकल जाएगा.लेकिन जमीनी हकीकत जानने के लिए जब हम पहुंचे तो , हमें पता चला कि जिस बोरिंग को ठीक करने की कोशिश की जा रही है,उसके ठीक होने की संभावना बहुत ही कम है. बोरिंग से लगातार बालू से लबरेज गंदा पानी आ रहा है.वहीं एक बोरिंग लगभग ठीक ना होने की स्थिति में है. ऐसे में अगर नई बोरिंग की जरूरत पड़ी तो लगभग महीने भर का समय लग सकता है. तब तक लोगों को ऐसे ही पानी की समस्या से जूझना पड़े.
छोटे बच्चों का कहना है कि पानी भरने के कारण अब छुट्टियों में वह अपने नानी के घर भी नहीं जा पा रहे हैं.
बंकी नगर पंचायत की चेयरमैन अंशु सिंह के पति चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम सिंह का कहना है कि पांच-छह दिन में इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.



Conclusion:अब यह देखने वाली बात होगी कि ,पानी की समस्या से निजात बाराबंकी के बंकी नगर पंचायत के लोगों को कब मिलेगी. लेकिन फिलहाल तो लोग बूंद बूंद पानी के लिए बाल्टी भर पसीना बहाने को मजबूर हैं . नन्हे हाथों में अपने वजन से ज्यादा पानीं लेकर जाना अभी फिलहाल तो कुछ दिनों तक नहीं थमने वाला है.


bite -

1- माधुरी, स्थानीय निवासी बंकी नगर पंचायत

2-पिहू , पांच वर्ष ,( माधुरी की बेटी)

3- पांखी, ( माधुरी की बेटी)

4-कायनात, स्थानीय निवासी बंकी नगर पंचायत

5- मोहम्मद चांद, स्थानीय निवासी बंकी नगर पंचायत

6- मोहम्मद शकील , पार्षद वार्ड संख्या 11 बंकी नगर पंचायत

7- श्याम सिंह, प्रतिनिधि एवं पति चेयरमैन, बंकी नगर पंचायत



रिपोर्ट- आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर  बाराबंकी 9628 4769 07
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.