बाराबंकी : इंसान अपने स्वार्थ और लाभ के लिए इस तरह संवेदनहीन होता जा रहा है कि वह बेजुबान जानवरों पर भी कोई रहम नहीं कर रहा. बाराबंकी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां एक संवेदनहीन खड़खड़ा चालक ने अपने खड़खड़े पर सीमा से अधिक बोझ लाद दिया.
वह सब्जी मंडी से करीब छह कुंतल से भी ज्यादा माल लेकर निकला. बेजुबान घोड़ा किसी तरह भारी बोझा लेकर सब्जी मंडी से चल तो दिया, लेकिन दो किलोमीटर तक जाते-जाते नगर के पटेल तिराहे पर ढेर हो गया. भारी भीड़ और ऊपर से बोझ से लदा घोड़ा लड़खड़ाया और खड़खडे पर लदा माल पिछले हिस्से से खिसक गया, जिससे घोड़ा हवा में लटक गया.
वहीं घोड़े को हवा में लटकता देख अफरा-तफरी मच गई. भीड़-भाड़ वाला तिराहा होने के चलते यहां जाम लग गया. हवा में लटका घोड़ा तड़पता रहा, लेकिन लोग संवेदनहीन बने तमाशा देखते रहे. आस-पास काफी भीड़ होने के बावजूद भी कोई उसे बचाने नहीं आया.
काफी देर बाद कुछ लोग उस ओर दौड़े और तिराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घोड़े को नीचे किया जा सका. वहीं जरूरत से ज्यादा बोझा लादकर चलने को लेकर खड़खड़ा मालिक से पूछा गया तो उसने अपनी गलती मानने की बजाय कम वजन होने की दुहाई दी.