ETV Bharat / state

बाराबंकी: दुकानदार से एक लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश - उत्तर प्रदेश सरकार

बाराबंकी में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को जाल में फंसाया और दुकान से एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस बदमाशों को तलाश रही है.

loot at kirana shop
दुकान में एक लाख की लूट
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:41 AM IST

बाराबंकी: जिले में अनलॉक-1 के बाद मिली ढील में बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को जाल में फंसाया और दुकान से एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए. दुकानदार के शोर पर आस-पास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ सके. घटना के बाद मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसपी बाराबंकी

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के झंझरा चौराहे पर मोहम्मद ताहिर की किराना की दुकान है. गुरुवार को दोपहर बाद बाइक सवार दो युवक ताहिर की दुकान के पास मौजूद के होटल पर गए और वहां नाश्ता किया. उसके बाद बदमाशों ताहिर की दुकान से एक रूह अफजा की बोतल खरीदी और उसे पांच सौ का नोट दिया.

फुटकर न होने पर दुकानदार ताहिर ने दुकान के अंदर रखे बैग को लेकर आया, जिसमें से उसने साढ़े तीन सौ रुपये निकाल कर उन्हें वापस कर दिए. करीब 20 मिनट बाद दोनों युवक फिर उसकी दुकान पर आए और उन्होंने उससे दोना-पत्तल मांगे. ताहिर जैसे ही दोना पत्तल निकालने अंदर गया दोनों युवक रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले. पीड़ित ताहिर ने बताया कि बैग में एक लाख चार हजार रुपये और उधारी की लिखापढ़ी करने वाला रजिस्टर था.

बाराबंकी: जिले में अनलॉक-1 के बाद मिली ढील में बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को जाल में फंसाया और दुकान से एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए. दुकानदार के शोर पर आस-पास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ सके. घटना के बाद मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसपी बाराबंकी

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के झंझरा चौराहे पर मोहम्मद ताहिर की किराना की दुकान है. गुरुवार को दोपहर बाद बाइक सवार दो युवक ताहिर की दुकान के पास मौजूद के होटल पर गए और वहां नाश्ता किया. उसके बाद बदमाशों ताहिर की दुकान से एक रूह अफजा की बोतल खरीदी और उसे पांच सौ का नोट दिया.

फुटकर न होने पर दुकानदार ताहिर ने दुकान के अंदर रखे बैग को लेकर आया, जिसमें से उसने साढ़े तीन सौ रुपये निकाल कर उन्हें वापस कर दिए. करीब 20 मिनट बाद दोनों युवक फिर उसकी दुकान पर आए और उन्होंने उससे दोना-पत्तल मांगे. ताहिर जैसे ही दोना पत्तल निकालने अंदर गया दोनों युवक रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले. पीड़ित ताहिर ने बताया कि बैग में एक लाख चार हजार रुपये और उधारी की लिखापढ़ी करने वाला रजिस्टर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.