बाराबंकी: जिले में अनलॉक-1 के बाद मिली ढील में बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को जाल में फंसाया और दुकान से एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए. दुकानदार के शोर पर आस-पास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ सके. घटना के बाद मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के झंझरा चौराहे पर मोहम्मद ताहिर की किराना की दुकान है. गुरुवार को दोपहर बाद बाइक सवार दो युवक ताहिर की दुकान के पास मौजूद के होटल पर गए और वहां नाश्ता किया. उसके बाद बदमाशों ताहिर की दुकान से एक रूह अफजा की बोतल खरीदी और उसे पांच सौ का नोट दिया.
फुटकर न होने पर दुकानदार ताहिर ने दुकान के अंदर रखे बैग को लेकर आया, जिसमें से उसने साढ़े तीन सौ रुपये निकाल कर उन्हें वापस कर दिए. करीब 20 मिनट बाद दोनों युवक फिर उसकी दुकान पर आए और उन्होंने उससे दोना-पत्तल मांगे. ताहिर जैसे ही दोना पत्तल निकालने अंदर गया दोनों युवक रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले. पीड़ित ताहिर ने बताया कि बैग में एक लाख चार हजार रुपये और उधारी की लिखापढ़ी करने वाला रजिस्टर था.