ETV Bharat / state

बाराबंकी: जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, एक घायल - बाराबंकी समाचार

जिले में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को बांके के प्रहार से गंभीर चोट आ गई.

जमीन विवाद के चलते युवक पर बांके से प्रहार.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 10:16 AM IST

बाराबंकी: जिले में शनिवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गयी. मारपीट में एक युवक घायल हो गया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जमीन विवाद में युवक घायल

  • टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खुटोली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
  • गांव के कमलेश ने युवक रामदीन पर बांके से हमला कर दिया.
  • घायल युवक का इलाज सीएससी टिकैतनगर में कराया गया.

हम खेत में थे. कमलेश ने मेरी पत्नी के ऊपर वार किया फिर मुझे भी बांका मार दिया.


-रामदीन घायल युवक

कमलेश ने पीछे से वार किया. दो- तीन बार मेरे ऊपर भी वार किया. फिर मेरे पति पर बांका चला दिया.
-गुड़िया, घायल युवक की पत्नी

बाराबंकी: जिले में शनिवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गयी. मारपीट में एक युवक घायल हो गया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जमीन विवाद में युवक घायल

  • टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खुटोली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
  • गांव के कमलेश ने युवक रामदीन पर बांके से हमला कर दिया.
  • घायल युवक का इलाज सीएससी टिकैतनगर में कराया गया.

हम खेत में थे. कमलेश ने मेरी पत्नी के ऊपर वार किया फिर मुझे भी बांका मार दिया.


-रामदीन घायल युवक

कमलेश ने पीछे से वार किया. दो- तीन बार मेरे ऊपर भी वार किया. फिर मेरे पति पर बांका चला दिया.
-गुड़िया, घायल युवक की पत्नी

Intro:बाराबंकी .टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खुटोली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट एक पक्ष को लगी गंभीर चोट सीएससी टिकैतनगर में हो रहा है इलाज.
रामदीन गांव के ही युवक का खेत गिरवी रखे हुए था और उसी को लेकर के दो पक्षों में कुछ विवाद हुआ पत्नी आज खेत से जब गुड़िया आ रहे थे दो रास्ते में उसको कमलेश ने मारा इसी बात को लेकर रामदीन गांव के प्रधान के पास पहुंचा गांव के प्रधान के पास कमलेश पहले से ही मौजूद था और उसका भाई एक बांका लिए हुए था. उसी बांके से रामदीन के ऊपर कमलेश ने हमला कर दिया जिससे कमलेश बुरी तरीके से घायल होकर वहीं गिर गया.


Body:पत्नी को जब सूचना मिली तो पत्नी तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी पति को लेकर के सीधा पुलिस स्टेशन टिकैतनगर पहुंची जहां पर .एस .ओ .दुर्गेश कुमार मिश्रा ने एफ आई आर दर्ज कर रामदीन को डॉक्टरी के लिए सीएससी टिकैतनगर भेज दिया .


Conclusion:
पीड़ित जब विवाद हुआ था दोपहर में तो थाने पर एप्लीकेशन देने आई थी थाने पर एप्लीकेशन देकर चली गई लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची भी नहीं कि कमलेश ने कहा पिता ने क्या करने गई थी उसके बाद वह मारपीट शुरू हो गई.

बाइट. रामदीन घायल युवक.

बाइट. घायल युवक की पत्नी गुड़िया.

ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.