बाराबंकी: जिले में शनिवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गयी. मारपीट में एक युवक घायल हो गया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जमीन विवाद में युवक घायल
- टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खुटोली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
- गांव के कमलेश ने युवक रामदीन पर बांके से हमला कर दिया.
- घायल युवक का इलाज सीएससी टिकैतनगर में कराया गया.
हम खेत में थे. कमलेश ने मेरी पत्नी के ऊपर वार किया फिर मुझे भी बांका मार दिया.
-रामदीन घायल युवक
कमलेश ने पीछे से वार किया. दो- तीन बार मेरे ऊपर भी वार किया. फिर मेरे पति पर बांका चला दिया.
-गुड़िया, घायल युवक की पत्नी