बाराबंकी: पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब मंगलवार को जिले में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश इस वक्त बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है और कुछ मुट्ठी भर लोग हैं देश को लूटने का काम कर रहे हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब ने सपा पर कसा तंज
जैदपुर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. मंगलवार को जैदपुर कस्बे में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब ने सपा, बसपा और कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का वोट लेकर सपा ने सत्ता पाई लेकिन मुसलमानों का भला नहीं किया, बल्कि अपने सजातीय भाइयों का भला किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक लंबे समय तक कांग्रेस मुसलमानों का वोट लेकर सत्ता में आती रही लेकिन मुसलमानों को पीछे धकेल दिया.
डॉ. अय्यूब ने भाजपा पर कसा तंज
भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून तो पास करा दिया लेकिन तलाकशुदा महिलाओं और बच्चों के बारे में कुछ नहीं सोचा. धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये धारा हटाकर भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को बंधक बना दिया. डॉ. अय्यूब ने कहा कि कारोबार तबाह है, किसान बर्बाद हो रहा है, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, व्यापारी परेशान हैं और कुछ मुट्ठी भर लोग देश को लूटने का काम कर रहे हैं.