बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र स्थित रफीनगर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को नवविवाहिता का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. महिला की हत्या निर्ममता के साथ की गई है. चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है.
दो रेलवे ट्रैकों के बीच मिला शव
सोमवार को सुबह मसौली थाना क्षेत्र के रफीनगर रेलवे स्टेशन पर बने दो रेलवे ट्रैकों के बीच एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया. उसका गला बड़ी ही निर्ममता से रेता गया था. कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. थोड़ी दूर ही उसकी चप्पल, दुपट्टा और टूटी हुई चूड़ियां पड़ी थीं. वहीं पर चाकू भी पड़ा था. घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गई.
इसे भी पढ़ें-संपत्ति के विवाद में ईंट-पत्थर से मारकर साधु की हत्या
2020 में हुई थी शादी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए. युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली थी. युवती विवाहिता थ बीती 11 दिसम्बर को उसकी शादी हुई थी, लेकिन विदाई नहीं हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.