बाराबंकीः जिले के नगर कोतवाली के बंकी कस्बे में मां-बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में मनीष अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रहता था. मनीष की पत्नी और पांच वर्षीय बेटी का शव पंखे से लटकने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव कमरे के बेड पर थे. परिजनों के मुताबिक उन्होंने शव उतार लिया था. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
मनीष घर में ऊपरी मंजिल पर अपनी पत्नी अर्चना और पांच वर्षीय बेटी तान्या के साथ रहता था. नीचे उसका भाई परिवार समेत रहता था. मनीष का ससुराल रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में है. उसकी शादी छह वर्ष पहले हुई थी. अर्चना अपने मायके से छह दिन पहले ही आई थी. परिजनों के मुताबिक रात में वो खाना खाकर बेटी के साथ कमरे में सोने चली गई. सुबह जब मनीष के भाई रामरूप की बेटी तान्या को जगाने उसके कमरे में गई तो इस घटना का खुलासा हुआ.
मां-बेटी का शव मिलने की जानकारी हुई थी. यहां पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को बेड पर रख दिया था. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. समस्त तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-आरएस गौतम, एडिशनल एसपी