ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिना सुरक्षा किट दिए गहरे नाले में उतार दिए गए 6 से अधिक मजदूर - नालों की सफाई

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नाले की सफाई के लिए लगभग 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए. विभाग ने मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए इन्हें गहरे नाले में उतार दिए.

नाले के सफाई के लिए उतारे गए मजदूर
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:56 PM IST

बाराबंकी: पेट पालने के लिए मजदूर बड़े से बड़ा खतरा भी उठाने को तैयार है. यहां जमुरिया नाले की सफाई के लिए 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बिना कोई सुरक्षा किट दिए इन्हें गहरे नाले में उतार दिए.

सफाई के काम पर लगे मजदूर.
  • मजदूर पेट पालने के लिए बड़े से बड़ा खतरा उठाने को तैयार रहते हैं.
  • नाले की सफाई के लिए 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए.
  • साफ-सफाई की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की है.
  • पिछले वर्ष साफ-सफाई न होने से नाले ने कहर ढा दिया था.
  • कई मोहल्ले पानी से डूब गए थे.
  • बारिश शुरु हो गई, लेकिन अभी तक सफाई नहीं हो सकी है.
  • विभाग ने 6 से अधिक मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए गहरे नाले में उतार दिया.
  • नाले में विषैले जीव जंतु हो सकते हैं, जिससे मजदूरों की जान भी जा सकती है.

बाराबंकी: पेट पालने के लिए मजदूर बड़े से बड़ा खतरा भी उठाने को तैयार है. यहां जमुरिया नाले की सफाई के लिए 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बिना कोई सुरक्षा किट दिए इन्हें गहरे नाले में उतार दिए.

सफाई के काम पर लगे मजदूर.
  • मजदूर पेट पालने के लिए बड़े से बड़ा खतरा उठाने को तैयार रहते हैं.
  • नाले की सफाई के लिए 6 से अधिक मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए.
  • साफ-सफाई की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की है.
  • पिछले वर्ष साफ-सफाई न होने से नाले ने कहर ढा दिया था.
  • कई मोहल्ले पानी से डूब गए थे.
  • बारिश शुरु हो गई, लेकिन अभी तक सफाई नहीं हो सकी है.
  • विभाग ने 6 से अधिक मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए गहरे नाले में उतार दिया.
  • नाले में विषैले जीव जंतु हो सकते हैं, जिससे मजदूरों की जान भी जा सकती है.
Intro:बाराबंकी ,12जुलाई । पेट पालने के लिए इंसान बड़े से बड़ा खतरा भी उठाने को तैयार है । कम से कम बाराबंकी में तो यही दिखाई दिया । जहां जमुरिया नाले की सफाई के लिए आधा दर्जन मजदूर खतरा उठाने को तैयार हो गए। हैरानी की बात तो ये कि सिचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिकारी भी इस मामले में संवेदनहीन बने रहे । विभाग ने इन मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए इन्हें गहरे नाले में उतार दिया ।


Body:वीओ - ये है नगर का जमुरिया नाला । सफाई न हो तो बारिश में यह पूरे उफान पर हो जाता है जिसके चलते घरों में पानी भर जाता है । इसकी साफ़-सफ़ाई की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की है । कायदे से बारिश शुरू होने से पहले इसकी साफ़-सफ़ाई करा लेनी चाहिए । पिछले वर्ष इसकी सफाई न होने से इस नाले ने कहर ढा दिया था । कई मुहल्ले इसके पानी से डूब गए थे । इस बार बारिश शुरु हो गई लेकिन इसकी अभी तक सफाई नहीं हो सकी । गुरुवार को नाले की सफाई के दौरान विभाग की संवेदनहीनता दिखाई थी । विभाग ने आधा दर्जन मजदूरों को बिना कोई सुरक्षा किट दिए गहरे नाले में उतार दिया। नाले में विषैले जीव जंतु हो सकते है ,गहरे नाले में डूबने का खतरा हो सकता है । इससे बेखबर मजदूर तो पेट के लिए यह खतरा भी उठाने को तैयार हैं ।
बाईट - काम पर लगे मजदूर

वीओ - उधर इस काम की देखरेख कर रहे विभागीय कर्मचारी से इस लापरवाही की बाबत जब हमने पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । हां उसने इतना जरूर कहा कि इनकी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए जिसके लिए रस्सा उपलब्ध करा दिया है ।
बाईट - राजेश कुमार , मेट , सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड


Conclusion:
बहरहाल ऐसी ही संवेदनहीनता के चलते कई जगह कई बड़े हादसे होती देखें गए हैं ।
रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.