बाराबंकीः जिले में डिजिटल इंडिया के तहत मोबाइल एटीएम वैन की शुरूआत की गई है. अत्याधुनिक मशीनों से लैस यह एटीएम वैन गांव-गांव जाएगी. जिससे किसानों को लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही कैशवैन लोगों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित भी करने का काम करेगी.
सुविधाओं से है लैस है कैशवैन
- नाबार्ड के सहयोग से इसे कोऑपरेटिव बैंक संचालित कर रहा है.
- अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस वैन में, सीसीटीवी कैमरा, बैठने के लिए कुर्सियां, एलसीडी, जेनेरेटर और एसी लगे हुए हैं.
- एटीएम वैन में किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है.
- वैन के साथ एक पीआरडी के जवान को तैनात किया गया है.
- इस योजना को दो महीने पहले ही शुरू किया गया पर कमियों के चलते इसका संचालन नहीं किया जा सका था.
बैंक मैनेजर की मानें तो इससे कायस्तकारों को खासा लाभ मिल रहा है. साथ ही किसानों को बैंक तक नहीं दौड़ना पड़ रहा है. उनके घर पर ही उनको बैंकिंग की सारी सुविधाएं मिल जा रही हैं.