बाराबंकीः लॉक डाउन के चलते वैसे तो ज्यादातर लेन देन डिजिटल में हो रहे हैं फिर भी आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक ने अपनी मोबाइल एटीएम वैन की सेवाएं बढ़ा दी हैं. नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही इस वैन के एटीएम में किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. नगर ही नहीं आसपास के इलाकों में घूम-घूम कर ये वैन लोगों को उनके स्थान पर जाकर कैश निकालने की सुविधा दे रही है ताकि लॉक डाउन का अनुपालन होता रहे और लोग सड़कों पर न निकले.
कोरोना संकट की इस घड़ी में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की मोबाइल एटीएम वैन लोगों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है. यह वैन न केवल कैश निकालने की सुविधा दे रही है बल्कि लोगों को कोरोना संकट से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है. अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस वैन में लगी एलसीडी पर कोरोना से बचाव के तौर तरीके भी बताए जा रहे हैं.