बाराबंकी: जिले के थाना रामनगर इलाके के सुढीयामऊ कस्बे में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान में धाबा बोल दिया. बदमाशों के अचानक हुए इस हमले में घर वालों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान घर की छत पर सो रहे चौकीदार शम्भू बदमाशों के चंगूल में फंस गया और बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि, यहां के व्यापारी मंशाराम जायसवाल के घर की छत पर उनके यहां काम करने वाले शम्भू रावत की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस अपनी जांच करेगी और मामले की सच्चाई से पर्दा उठाएगी.
इसे भी पढ़ें: बाराबंकी: अग्निशमन विभाग ने जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारियों को आग बुझाने की दी ट्रेनिंग