बाराबंकी: जिले में मंगलवार को संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से तमाम बातचीत की. साथ ही बजट से सम्बन्धित जानकारी साझा की. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट हर प्रकार से जनोपयोगी है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इसे खराब बता रहा है.
जानकारी देते वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना. एक कार्यक्रम में बाराबंकी पहुंचे सूबे के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट को बहुत अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और सही मायनों में जनहितकारी बजट है.उन्होंने कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. इसमें चाहे मध्यम आय वर्ग के लोग हों या तकनीकी शिक्षा रखने वाले लोग, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों का भी ध्यान इस बजट में रखा गया है. ये बजट हर प्रकार से जनोपयोगी है. उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जहां पर मेडिकल कॉलेज नही हैं, वहां पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के दूसरे विभागों में सर्वोत्तम: राजेंद्र प्रताप सिंह