बाराबंकी: देशव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अपने घर आने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं. ऐसे में जिले के टिकैतनगर के रहने वाले 25 लोग तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में फंसे हुए हैं. यह सभी लोग लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने घर वापस आने की मांग कर रहे हैं.
सरकार लगातार अन्य प्रदेशों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवा रही है. तमिलनाडु में जो भी मजदूर फंसे हैं, वह रोजी-रोटी की तलाश में गए थे और लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गए. सरकार ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है तो इन लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है, लेकिन अभी तक तमिलनाडु की सरकार या उत्तर प्रदेश का कोई सरकारी कर्मचारी इन तक नहीं पहुंचा है और न ही इन लोगों को भोजन मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039