ETV Bharat / state

बाराबंकी: संत जगजीवन दास की 350वीं जयंती पर बिहार-नेपाल से उमड़े लोग

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:59 AM IST

यूपी के बाराबंकी में संत जगजीवन दास साहिब की 350वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लोगों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए.

etv bharat
संत जगजीवन दास की जयंती पर लगा भक्तों का ताता.

बाराबंकी: जिले के कोटवा धाम में सतनामी संप्रदाय के संत जगजीवन दास साहिब की 350वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लोगों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए.

संत जगजीवन दास की जयंती पर लगा भक्तों का ताता.

इस मौके पर बाबा जगजीवन दास साहेब के वंशज महंत नीलेंद्र बख्श दास ने बताया कि यहां हर साल बाबा जगजीवन दास की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है. इस दौरान कई प्रांतों से लोग आते हैं, फिर चाहे नेपाल हो, उत्तरांचल हो, बिहार, छत्तीसगढ़ हो या दिल्ली हो.

यह भी पढ़ें: वित्र मंत्री ने पढ़ी कश्मीरी कविता, बोलीं- डल झील में खिलता कमल है देश

देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के भक्त बाबा का दर्शन करने आते हैं. क्योंकि यह सतनामी संप्रदाय पूरे देश में फैला हुआ है.




बाराबंकी: जिले के कोटवा धाम में सतनामी संप्रदाय के संत जगजीवन दास साहिब की 350वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लोगों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए.

संत जगजीवन दास की जयंती पर लगा भक्तों का ताता.

इस मौके पर बाबा जगजीवन दास साहेब के वंशज महंत नीलेंद्र बख्श दास ने बताया कि यहां हर साल बाबा जगजीवन दास की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है. इस दौरान कई प्रांतों से लोग आते हैं, फिर चाहे नेपाल हो, उत्तरांचल हो, बिहार, छत्तीसगढ़ हो या दिल्ली हो.

यह भी पढ़ें: वित्र मंत्री ने पढ़ी कश्मीरी कविता, बोलीं- डल झील में खिलता कमल है देश

देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के भक्त बाबा का दर्शन करने आते हैं. क्योंकि यह सतनामी संप्रदाय पूरे देश में फैला हुआ है.




Intro:बाराबंकी. जिले के कोटवा धाम में सतनामी संप्रदाय के संत जगजीवन दास साहिब की तपोस्थली कोटवा धाम आज 350 जन्मदिवस धूमधाम से लाखों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मनाया व बाबा की समाधि स्थल का दर्शन किया।

आज कोटवा धाम की तपोस्थली पर लाखों की तादाद में भक्त आए हुए हैं और विभिन्न प्रांतों से भक्त आए हैं चाहे बिहार हो चाहे छत्तीसगढ़ हो या उत्तरांचल हो या फिर नेपाल हो सभी जगह से आज भक्त बाबा के दर्शन के लिए आए हैं।


Body:इस मेला क्षेत्र में कई जगह भंडारे का भी कार्यक्रम चल रहा है क्योंकि आज बाबा का जन्म दिवस है तो सब को प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
आज जन्म सप्तमी के मौके पर बाबा जगजीवन दास साहेब के वंशज वा महंत नीलेंद्र बख्श दास उर्फ नीरज भैया ईटीवी से बात की और बताया कि 350 वां जन्मदिवस हम लोग आज हर्ष उल्लास से बाबा का मना रहे हैं और यहां कई प्रांतों से लोग आते हैं चाहे नेपाल हो उत्तरांचल हो बिहार हो या छत्तीसगढ़ हो या दिल्ली हो। देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के भक्त बाबा का दर्शन करने आते हैं क्योंकि यह सतनामी संप्रदाय पूरे देश में फैला हुआ है.

महंत नीलेंद्र दास ने बताया कि 16 सौ ईसवी में एक बार अयोध्या से साधु आए थे तो यहां पर जो महंत थे अभरण का परिक्रमा लगा कर के आए तो दूध हो गया था क्योंकि साधुओं ने कहा था कि हम दूध पिएंगे तो बाबा की बड़ी कृपा हुई और अभरण दूध हो गया जिससे सभी संतो को दूध पिलाया गया।




Conclusion:आज मेला क्षेत्र में कई जगह भक्तों के द्वारा भजन गाकर बाबा का गुणगान किया जा रहा था और मंदिर में बाबा की समाधि स्थल पर भक्तों के द्वारा प्रसाद चढ़ाया जा रहा था और वस्त्र भी चढ़ाया जा रहे थे क्योंकि बाबा का जन्म दिवस था।

बाइट .कोटवा धाम महंत नीलेंद्र बख्श दास ।


ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश 9794 2175 43
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.