बाराबंकी: जिले के कोटवा धाम में सतनामी संप्रदाय के संत जगजीवन दास साहिब की 350वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लोगों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए.
इस मौके पर बाबा जगजीवन दास साहेब के वंशज महंत नीलेंद्र बख्श दास ने बताया कि यहां हर साल बाबा जगजीवन दास की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है. इस दौरान कई प्रांतों से लोग आते हैं, फिर चाहे नेपाल हो, उत्तरांचल हो, बिहार, छत्तीसगढ़ हो या दिल्ली हो.
यह भी पढ़ें: वित्र मंत्री ने पढ़ी कश्मीरी कविता, बोलीं- डल झील में खिलता कमल है देश
देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के भक्त बाबा का दर्शन करने आते हैं. क्योंकि यह सतनामी संप्रदाय पूरे देश में फैला हुआ है.