बाराबंकी: हर रविवार को गरीबों को खाना खिलाने वाली बाराबंकी की एक संस्था ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए इस बार विशेष आयोजन किया. इस दौरान संस्था ने लोगों को न केवल भोजन कराया, बल्कि उन्हें मास्क और साबुन भी वितरित किए. रेलवे स्टेशन पर मास्क वितरित होते देख लोगों की भीड़ लग गई और लोगों में इसे पाने की होड़ लग गई.
पिछले काफी अरसे से बाराबंकी की बालाजी एजुकेशनल सोसाइटी हर रविवार को गरीबों को निशुल्क भोजन कराती है. संस्था ने इस रविवार को कोरोना वायरस को देखते हुए विशेष आयोजन किया. संस्था के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन के बाहर स्टॉल लगाकर लोगों को भोजन कराया, साथ ही मास्क और साबुन भी बांटे.
ये भी पढ़ें- बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी सपा, जो भाजपा को हराएगा उसको समर्थन: अखिलेश यादव
ट्रेनों से आने-जाने वाले लोगों ने जब इसे देखा, तो मास्क पाने के लिए भीड़ लग गई. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों को बचाव के तौर-तरीके भी बताए. संस्था के सदस्यों की मंशा है कि लोग कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहें और एहतियात बरतें, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.