बाराबंकी: जिले में महज आधा किलो मछली के लिए छोटे भाई ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी. पिता को बचाने आई बेटी को भी चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के चिरैया पुरवा गांव का रहने वाला राम आसरे उर्फ मुंशी और उसका छोटा भाई दुर्गा प्रसाद उर्फ दरोगा गांव के किनारे एक छोटे से ताल में संयुक्त रूप से मछली पालन का काम करते थे. सोमवार को मुंशी मछली मारने गया था. जहां से उसने करीब एक किलो मछली पकड़ी थी. छोटे भाई दरोगा को जब ये जानकारी हुई तो दोपहर बाद वो मुंशी के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए आधा किलो मछली की मांग करने लगा.
धारदार हथियार से किए वार
इसके बाद भाई दरोगा वापस आ गया, लेकिन रात करीब 9 बजे फिर दरोगा अपने बेटों और रिश्तेदार के साथ बड़े भाई मुंशी के घर पहुंच गया और गाली देते हुए उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस पर भी जब उसका दिल नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से कई वार कर दिए.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
इस बीच पिता मुंशी को बचाने दौड़ी बेटी खुशबू भी घायल हो गई. मुंशी को खून से लथपथ छोड़कर कर हमलावर फरार हो गए. आनन-फानन में राम आसरे उर्फ मुंशी के पुत्र मुन्नन ने घायल पिता को पहले सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल लाते समय रास्ते में राम आसरे की मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने दुर्गा प्रसाद उर्फ दरोगा उसके बेटे राजकुमार, विष्णु समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'