ETV Bharat / state

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा मामला: 4 शव बरामद, एक की तलाश में लगी है SDRF

यूपी के बाराबंकी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को नदी में डूबे 5 लोगों में से 4 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि अभी एक डूबे की तलाश जा रही है. हादसे के कुछ घण्टे बाद से ही एसडीआरएफ और 32वीं वाहिनी फ्लड कम्पनी की संयुक्त टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.

SDRF
SDRF
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:06 PM IST

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 लोग डूब गए थे. 5 में से 4 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि अभी भी एक डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है. आपको बता दें, इस हादसे के कुछ घण्टे बाद से ही एसडीआरएफ और 32वीं वाहिनी फ्लड कम्पनी की संयुक्त टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.


क्या था हादसा

बताते चलें कि मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज कस्बे के रहने वाले नारायणधर पांडे, मुन्नी पटवा पत्नी मदन, मुन्नी के दो पुत्र नीलेश पटवा और सूरज पटवा और धर्मेंद्र कश्यप रविवार को दोपहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने, कस्बे के किनारे से गुजरी कल्याणी नदी में गए थे. विसर्जन के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से पांचों लोग नदी की तेज धारा में डूब गए. सूचना के बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार शाम को महिला का शव खोज निकाला था.

बुलानी पड़ी एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट

रविवार को महिला का शव बरामद होने के काफी देर बाद तक जब बाकी के शवों का पता न चल पाया तो एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड टीम बुलाई गई. एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर नीतीश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में आई 12 सदस्यीय टीम और 32वीं वाहिनी पीएसी की फ्लड कम्पनी के हेडकांस्टेबल राजन प्रसाद यादव की अगुवाई में आई 16 सदस्यीय टीम ने रात से ही रेस्क्यू शुरू किया.

इसे भी पढे़ं- जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ

रेस्क्यू टीम ने दूर-दूर तक खेतों में फैले पानी और नदी में खोजबीन की. लेकिन नदी की तेज धारा के चलते टीमों को खोजबीन करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार 25-26 घण्टे बाद सोमवार को नीलेश पटवा, सूरज पटवा और धर्मेंद्र कश्यप के शवों को बरामद कर लिया गया. अभी भी जिला प्रशासन पूरी तरह नजर रख रहा है. मौके पर अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में लगातार रेस्क्यू चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 लोग डूब गए थे. 5 में से 4 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि अभी भी एक डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है. आपको बता दें, इस हादसे के कुछ घण्टे बाद से ही एसडीआरएफ और 32वीं वाहिनी फ्लड कम्पनी की संयुक्त टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.


क्या था हादसा

बताते चलें कि मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज कस्बे के रहने वाले नारायणधर पांडे, मुन्नी पटवा पत्नी मदन, मुन्नी के दो पुत्र नीलेश पटवा और सूरज पटवा और धर्मेंद्र कश्यप रविवार को दोपहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने, कस्बे के किनारे से गुजरी कल्याणी नदी में गए थे. विसर्जन के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से पांचों लोग नदी की तेज धारा में डूब गए. सूचना के बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार शाम को महिला का शव खोज निकाला था.

बुलानी पड़ी एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट

रविवार को महिला का शव बरामद होने के काफी देर बाद तक जब बाकी के शवों का पता न चल पाया तो एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड टीम बुलाई गई. एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर नीतीश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में आई 12 सदस्यीय टीम और 32वीं वाहिनी पीएसी की फ्लड कम्पनी के हेडकांस्टेबल राजन प्रसाद यादव की अगुवाई में आई 16 सदस्यीय टीम ने रात से ही रेस्क्यू शुरू किया.

इसे भी पढे़ं- जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ

रेस्क्यू टीम ने दूर-दूर तक खेतों में फैले पानी और नदी में खोजबीन की. लेकिन नदी की तेज धारा के चलते टीमों को खोजबीन करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार 25-26 घण्टे बाद सोमवार को नीलेश पटवा, सूरज पटवा और धर्मेंद्र कश्यप के शवों को बरामद कर लिया गया. अभी भी जिला प्रशासन पूरी तरह नजर रख रहा है. मौके पर अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में लगातार रेस्क्यू चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.