बाराबंकी: केंद्र सरकार की नीतियों के ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद के आह्वान किया है. इसका असर बाराबंकी में भी दिख रहा है. जिले में कई कार्यालयों के ताले तक नहीं खुले. वहीं डाकघरों, भारतीय जीवन बीमा निगम समेत कई बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा. कई कार्यालयों के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हड़ताल के चलते एलआईसी में करीब 50 लाख रुपये वहीं डाकघर में भी करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश भर की करीब 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद के एलान का असर बाराबंकी में भी दिखाई दिया. इसके चलते डाक विभाग में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम और कई बैंकों में पूरी तरह तालाबंदी रही.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तालाबंद कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक और जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है.
हमनें कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य कार्यालयों से जैसे संपर्क कर और काउंटर लगाए हैं, जिससे काम में बाधा न आए, लेकिन लोगों को पता है कि आज हड़ताल है इसलिए लोग भी कम आए और करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
- टीपी सिंह, डाक अधीक्षक
यह भी पढ़ें- चचेरे भाइयों ने 1991 में किया था पाकिस्तान से भारत का रुख, CAA आने से जगी उम्मीद