बाराबंकी: कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ जहां मास्क और सेनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. वहीं बाराबंकी में खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अधिकारी चंद्रप्रकाश ने आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बनाया है और लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं. नीम का पत्ता, तुलसी, कपूर, लौंग, फिटकरी से आयुर्वेदिक हैंड सेनिटाइजर बनाया जा रहा है.
बाराबंकी जिले में दो कोरोना संदिग्धों के मिलने के बाद जहां एक तरफ प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी भूमिका का निर्वहन तेजी के साथ कर रहे हैं. खादी ग्रामोद्योग के रिटायर्ड कर्मचारी चंद्रप्रकाश अपनी पेंशन से 'जागो री जागो' नाम से सामाजिक संस्था चला रहे हैं. वह तुलसी, नीम, लौन्ग, फिटकरी और कपूर से आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बनाकर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. वह न केवल इसे उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बनाने का तरीका भी बता रहे हैं, जिससे सभी अपने-अपने घरों में इसे बना सके.
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश का कहना है कि लोगों को तनाव लेने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. आयुर्वेदिक रुप से तैयार किए हुए हैंड सेनिटाइजर को वह उपयोग कर सकते हैं और बचाव कर सकते हैं. इसके लिए हम लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं और आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बनाने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नीम, कपूर, तुलसी, फिटकरी और लौन्ग का परंपरागत रूप से हमारे यहां प्रयोग भी किया जाता है. फिलहाल यदि लोगों को हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं है, तब भी वह साबुन और सामान्य हैंडवाश का प्रयोग करके अपने आप को स्वच्छ रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए बाराबंकी कारागार के कैदी बना रहे मास्क