ETV Bharat / state

जल संरक्षण को लेकर सूबे के सभी जिलों में बनेंगे 6 हजार 'अमृत सरोवर'- केशव प्रसाद मौर्य - बाराबंकी की ख़बर

जल संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश की हर लोकसभा में 6 हजार अमृत सरोवर बनाये जाएंगे. इसके साथ ही हर ब्लॉक के 10 ऐसे गांव चयनित किये जाएंगे, जहां ग्राम प्रधान युवा, शिक्षित और ऊर्जावान होंगे.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:32 PM IST

बाराबंकीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को बाराबंकी में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा की. जल सरंक्षण के लिए पूरे प्रदेश की हर लोकसभा में 6 हजार अमृत सरोवर बनाये जायेंगे. इसके साथ ही हर ब्लॉक के 10 ऐसे गांव चयनित किये जायेंगे. जहां के ग्राम प्रधान, युवा, शिक्षित और ऊर्जावान होंगे. इनकी मदद से आदर्श गांव विकसित किये जायेंगे. जो पड़ोसी गांवों के लिए प्रेरणा होंगे. डिप्टी सीएम और ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी दी.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डीआरडीए गांधी सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ने ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले. इस दौरान उन्होंने रोस्टर के हिसाब से निर्बाध बिजली देने के भी निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों की गुणवत्तापरक और तीव्र गति से पूरे करायें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष में उनकी सरकार हर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण कराने जा रही है. ये अमृत सरोवर भूगर्भ जल वृद्धि में योगदान करेंगे. स्वच्छ भारत, जल शक्ति और कब्जा मुक्त थीम के तहत सूबे की योगी सरकार पीएम मोदी के सपनों को साकार करने में लगी है. उसी के तहत अमृत सरोवर बनाये जा रहे है. हाल ही में रामपुर जिले में एक सरोवर बनकर तैयार हुआ है. जिसका पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र भी किया था.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 75 प्लस से आगे बढ़ेगी- केशव प्रसाद मौर्य

अमृत सरोवर का कॉन्सेप्ट अमृत सरोवर में किनारे-किनारे चहारदीवारी, इंटरलॉकिंग, ग्रीन एरिया, फूड कोर्ट, स्टोन पिचिंग, पैडल बोट, किनारे-किनारे ग्रीन ग्रास, प्रकाश व्यवस्था और फव्वारे लगाकर उन्हें रमणीक बनाया जायेगा. ये जलसंचयन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने सपा-बीएसपी सरकारों पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि हमारी इनसे कोई प्रतियोगिता नहीं है. दूसरी पारी में हमारी प्रतियोगिता हमारी पहली पारी से है.

बाराबंकीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को बाराबंकी में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा की. जल सरंक्षण के लिए पूरे प्रदेश की हर लोकसभा में 6 हजार अमृत सरोवर बनाये जायेंगे. इसके साथ ही हर ब्लॉक के 10 ऐसे गांव चयनित किये जायेंगे. जहां के ग्राम प्रधान, युवा, शिक्षित और ऊर्जावान होंगे. इनकी मदद से आदर्श गांव विकसित किये जायेंगे. जो पड़ोसी गांवों के लिए प्रेरणा होंगे. डिप्टी सीएम और ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी दी.

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डीआरडीए गांधी सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ने ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले. इस दौरान उन्होंने रोस्टर के हिसाब से निर्बाध बिजली देने के भी निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों की गुणवत्तापरक और तीव्र गति से पूरे करायें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष में उनकी सरकार हर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण कराने जा रही है. ये अमृत सरोवर भूगर्भ जल वृद्धि में योगदान करेंगे. स्वच्छ भारत, जल शक्ति और कब्जा मुक्त थीम के तहत सूबे की योगी सरकार पीएम मोदी के सपनों को साकार करने में लगी है. उसी के तहत अमृत सरोवर बनाये जा रहे है. हाल ही में रामपुर जिले में एक सरोवर बनकर तैयार हुआ है. जिसका पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र भी किया था.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 75 प्लस से आगे बढ़ेगी- केशव प्रसाद मौर्य

अमृत सरोवर का कॉन्सेप्ट अमृत सरोवर में किनारे-किनारे चहारदीवारी, इंटरलॉकिंग, ग्रीन एरिया, फूड कोर्ट, स्टोन पिचिंग, पैडल बोट, किनारे-किनारे ग्रीन ग्रास, प्रकाश व्यवस्था और फव्वारे लगाकर उन्हें रमणीक बनाया जायेगा. ये जलसंचयन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने सपा-बीएसपी सरकारों पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि हमारी इनसे कोई प्रतियोगिता नहीं है. दूसरी पारी में हमारी प्रतियोगिता हमारी पहली पारी से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.