बाराबंकीः देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में स्थित चिनहट कोल्ड स्टोरेज में कश्मीर राज्य के 33 मजदूर भी काम करते हैं. लॉकडाउन के चलते ये मजदूर अपने घर नहीं लौट सके. हालांकि स्टोरेज संचालक द्वारा इन मजदूरों के रहने, खाने-पीने और दवा इलाज का इंतजाम किया जा रहा है. बावजूद इसके ये मजदूर अपने-अपने घरों को जाना चाह रहे हैं.
एक मजदूर की पत्नी की हो चुकी है मौत
रविवार को प्रशासन ने इन मजदूरों का मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए. इन मजदूरों ने मांग की है कि उन्हें उनके गृह राज्य कश्मीर वापस भेज दिया जाए.
इन्हीं में से एक मजदूर गुलाम मोहम्मद (45) निवासी कचवारी थाना खानसाहिब, कश्मीर ने बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु 23 मार्च को कश्मीर में हो गई है, जिसके कारण उन्हें अपने घर जाना है.
मजदूरों के लिए खास इंतजाम
जिला प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इन मजदूरों को आश्वस्त किया कि लॉकडाउन खत्म होते ही तीन मई को शासन के निर्देश पर उनको नियमानुसार घर भेजने की कार्यवाही की जाएगी.
इस बीच प्रशासन ने मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कोल्ड स्टोरेज संचालक को तमाम निर्देश दिए हैं. साथ ही मजदूरों को पुलिस अधिकारियों के नम्बर भी दिए गए हैं, ताकि कोई परेशानी हो तो वे लोग सूचित कर सकें.