बाराबंकी: जनपद में उपभोक्ता भंडार के सामने खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण हटने के बाद उसपर कब्जेदारी को लेकर मामला गरमाने लगा है. उपभोक्ता भंडार जहां इस जमीन पर अपना हक बता रहा है. वहीं नगरपालिका इसे अपनी बता रहा है. दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज का भी अपना दावा है. कॉलेज के शिक्षकों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
लाइब्रेरी को कॉलेज में मर्ज कर दिया था
दूसरी ओर जवाहरलाल स्मारक पीजी कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 1964 में जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज की स्थापना के समय यहां रही अंजुमन लाइब्रेरी को तत्कालीन डीएम ने कॉलेज में मर्ज कर दिया था. लिहाजा कॉलेज ने इस पर अपना दावा बताते हुए प्रशासन से इसे खाली कराने की गुहार लगाई है.
ये भी पढें:- लखनऊ: महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च