बाराबंकी: आईटीआई के परीक्षार्थियों ने बुधवार को परीक्षा केंद्र में हो रही अनियमितताओं को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं, आक्रोशित परीक्षार्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर उपजिलाधिकारी से अनियमितताओं को लेकर शिकायत की. परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल कराई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के पायनियर महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का है.
- बुधवार को आईटीआई के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.
- परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र में खुलेआम नकल कराई जा रही है.
- इसको लेकर आक्रोशित छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
- जिलाधिकारी के न मिलने पर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है.
परीक्षार्थियों का क्या है कहना
- परीक्षार्थियों को पेपर देर से दिया गया.
- वहीं समय से पहले कॉपियां भी छीन ली गईं.
- सरकारी आईटीआई के परीक्षार्थियों को लिखने दिया गया.
- इसके साथ ही उनको नकल भी कराई गई.
- इसका विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की गई.
हमें पेपर देर से दिया गया. हमारी कॉपियां भी जल्दी छीन ली गईं. वहीं सरकारी परीक्षार्थियों को देर तक समय दिया गया. इसके अलावा उन्हें बोलकर नकल कराई जा रही थी.
-अंशुमान तिवारी, आईटीआई परीक्षार्थी
पायनियर महिला महाविद्यालय के आईटीआई के परीक्षार्थियों ने अनियमितताओं को लेकर शिकायत की है. मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी. अगर जांच में तथ्य सहीं पाए गए तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अभय कुमार, एसडीएम