बाराबंकी: जिले के दरियाबाद विधानसभा के विधायक सतीश शर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत कर विकास के मुद्दों पर बात की.
जल्द शुरू होगा 84 कोसी परिक्रमा
विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अयोध्या की गरिमा और महिमा के अनुरूप बने. इसको माननीय सांसद लल्लू सिंह और हमारे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा शिलान्यास किया गया था. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा. विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग बन जाने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा.
इसे भी पढ़ें - महिला टी-20 विश्व कप के पहले मैच में छाईं आगरा की पूनम यादव
हम सब पीएम के साथ
इस कानून के आने से यह फायदा हुआ है कि जो हमारे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पाकिस्तान के अंदर, अफगानिस्तान के अंदर, बांग्लादेश के अंदर प्रताड़ित किया जा रहा था, सताया जा रहा था, ऐसे लोग अपने मूल देश हिंदुस्तान आ रहे हैं. उनको यहां की नागरिकता देने का काम हो रहा है. हम, हमारा क्षेत्र और जनपद के लोग, पूरा देश आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है क्योंकि उन्होंने ऐसा विशाल हृदय का परिचय देते हुए इस कानून को पास कराने का काम किया. विधायक सतीश शर्मा ने बताया कि निश्चित तौर पर जो देश हित में होगा, वह हमारे देश के प्रधानमंत्री कानून बनाएंगे. चाहे जनसंख्या नियंत्रण हो या और भी कोई कानून.