बाराबंकी : एक ओर जहां सारी दुनिया के फुटबाॅल प्रेमियों की नजरें कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) पर हैं तो वहीं यूपी के बाराबंकी में इन दिनों खेला जा रहा महिला फुटबाॅल का भी किसी फीफा वर्ल्ड कप से कम नहीं. यहां फुटबॉल का अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा है. दरअसल यहां राज्य स्तरीय जूनियर बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता (State Level Junior Girls Football Competition) का आयोजन हो रहा है.
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय (Uttar Pradesh Sports Directorate) और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ (Uttar Pradesh Football Association) द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की सभी 18 मंडलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. फीफा वर्ल्ड कप के साथ हो रहे इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश है. इनमें भी अपने देश के लिए खेलने की तमन्ना है, लेकिन इन्हें मलाल है कि देश मे कोई उनको इंस्पायर करने वाला खिलाड़ी नहीं है. खिलाड़ियों का कहना है कि जिस तरह पुरुषों को लोग सपोर्ट करते हैं उसी तरह हमें भी सपोर्ट मिले तो वे देश के लिए पदक जरूर लाएंगी.
भारतीय टीम के लिए फुटबॉल खेल चुकी सपना झा का कहना है कि देश के लोगों मे फुटबाॅल का क्रेज तो है, लेकिन खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं न मिल पाने से फुटबॉल आगे नहीं बढ़ पा रहा है. कुछ कमियों के चलते नार्थ ईस्ट के मुकाबले यूपी में स्कोप कम है. निश्चय ही जिस तरह हमारे देश में फुटबॉल को लेकर क्रेज है. उससे फुटबाॅल में असीम संभावनाएं हैं. ऐसे में जरूरत है कि क्रिकेट की तरह फुटबॉल को भी प्रमोट किया जाए, ताकि हमारा देश भी फीफा में अपना जलवा दिखा सके.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर पालिका चेयरपर्सन को हाईकोर्ट से राहत