ETV Bharat / entertainment

मार्लन ब्रैंडो की बायोपिक के लिए इस 'टाइटैनिक' स्टार ने किया गजब ट्रांसफॉर्मेशन, फर्स्ट लुक देख फैंस बोले- Oscar पक्का - MARLON BRANDO BIOPIC

‘टाइटैनिक’ एक्टर बिली जेन ने दिग्गज हॉलीवुड एक्टर मार्लन ब्रैंडो की बायोपिक के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

billy zane
बिली जेन इन मार्लन ब्रैंडो बायोपिक (Waltzing with Brando)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 5:52 PM IST

मुंबई: 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर बिली जेन एक ऐसी भूमिका निभाने जा रहे हैं जो उनके करियर की शानदार फिल्म बनकर उभर सकती है. दरअसल वे आगामी बायोपिक 'वाल्टजिंग विद ब्रैंडो' में द गॉडफादर स्टार मार्लन ब्रैंडो की भूमिका निभाने जा रहे हैं. जिसका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. जैसे ही फिल्म से बिली जेन का लुक ऑनलाइन आया, नेटिजंस जेन के ब्रैंडो में बदलाव को देखकर चौंक गए. कई लोगों ने कहा कि वह बिल्कुल उन्हीं के जैसे दिख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बिल फिशमैन ने किया है और यह बायोपिक बर्नार्ड जज की लिखी कहानियों पर आधारित है.

टोरिनो फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित

यह फिल्म ब्रैंडो के जीवन के एक खास चैप्टर को दिखाती है. यह फिल्म इटली में 22-30 नवंबर तक चलने वाले टोरिनो फिल्म फेस्टिवल में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करने वाली है और इसी के साथ फिल्म का समापन होगा. फिल्म का अधिकांश भाग टेटियारोआ में शूट किया गया था, जेन ने ब्रैंडो की विरासत का सम्मान करने के अवसर के लिए अपना आभार व्यक्त किया है. बिली जेन के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग चौंक गए और उन्होंने तुरंत रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक नेक लिखा- आप तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. एक ने कमेंट किया- अब तो ऑस्कर पक्का. एक ने लिखा- क्या लुक है, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन.

Billy Zane Transformation for marlon brando biopic
बिली जेन के ट्रांसफॉर्मेशन की फैंस ने की तारीफ (Waltzing with Brando)

कौन थे मार्लन ब्रैंडो

मार्लन ब्रैंडो एक अमरिकी एक्टर थे जिन्हें ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और एमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उन्होंने द गॉडफादर, ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर, लास्ट टैंगो इन पेरिस, ए ड्राई व्हाइट सीजन, सायोनारा जैसी फिल्मों में काम किया है. मार्लन ने कई सामाजिक और पर्यावरण के लिए काम किया है. बता दें इस साल ब्रैंडो की 100वीं जयंती है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर बिली जेन एक ऐसी भूमिका निभाने जा रहे हैं जो उनके करियर की शानदार फिल्म बनकर उभर सकती है. दरअसल वे आगामी बायोपिक 'वाल्टजिंग विद ब्रैंडो' में द गॉडफादर स्टार मार्लन ब्रैंडो की भूमिका निभाने जा रहे हैं. जिसका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. जैसे ही फिल्म से बिली जेन का लुक ऑनलाइन आया, नेटिजंस जेन के ब्रैंडो में बदलाव को देखकर चौंक गए. कई लोगों ने कहा कि वह बिल्कुल उन्हीं के जैसे दिख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन बिल फिशमैन ने किया है और यह बायोपिक बर्नार्ड जज की लिखी कहानियों पर आधारित है.

टोरिनो फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित

यह फिल्म ब्रैंडो के जीवन के एक खास चैप्टर को दिखाती है. यह फिल्म इटली में 22-30 नवंबर तक चलने वाले टोरिनो फिल्म फेस्टिवल में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करने वाली है और इसी के साथ फिल्म का समापन होगा. फिल्म का अधिकांश भाग टेटियारोआ में शूट किया गया था, जेन ने ब्रैंडो की विरासत का सम्मान करने के अवसर के लिए अपना आभार व्यक्त किया है. बिली जेन के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग चौंक गए और उन्होंने तुरंत रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक नेक लिखा- आप तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. एक ने कमेंट किया- अब तो ऑस्कर पक्का. एक ने लिखा- क्या लुक है, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन.

Billy Zane Transformation for marlon brando biopic
बिली जेन के ट्रांसफॉर्मेशन की फैंस ने की तारीफ (Waltzing with Brando)

कौन थे मार्लन ब्रैंडो

मार्लन ब्रैंडो एक अमरिकी एक्टर थे जिन्हें ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और एमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उन्होंने द गॉडफादर, ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर, लास्ट टैंगो इन पेरिस, ए ड्राई व्हाइट सीजन, सायोनारा जैसी फिल्मों में काम किया है. मार्लन ने कई सामाजिक और पर्यावरण के लिए काम किया है. बता दें इस साल ब्रैंडो की 100वीं जयंती है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 2, 2024, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.