ETV Bharat / state

बलिया महोत्सव के समापन पर पहुंचे मनोज तिवारी, कहा- हम जब भी बंटे तो देश के टुकड़े हो गए

MANOJ TIWARI IN BALLIA MAHOTSAV : भाजपा सांसद ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया.

बलिया में भाजपा सांसद मनोज तिवारी
बलिया में भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बलिया : भाजपा सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को बलिया महोत्सव के समापन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया.

बलिया में भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Video credit: ETV Bharat)
शुक्रवार की देर रात बलिया महोत्सव के समापन पर भाजपा सांसद व भोजपुरी के मशहूर गायक मनोज तिवारी ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे का समर्थन करते हुए कहा कि हम जब भी बंटे हैं, देश के टुकड़े हुए हैं, इसलिए यह लाइन कोई छोटी लाइन नहीं है. मनोज तिवारी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में पाकिस्तान और बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि हम बंटे तो देश के टुकड़े हुए. बंटेंगे तो कटेंगे की लाइन वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम बंटेंगे तो हमें बांटने वाले कल महफिल सजाएंगे, इसलिए देश के लोगों से यही कहूंगा कि अब हमें बंटना नहीं है. कदम से कदम मिलाकर साथ चलना है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा का नया नामकरण करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट वाले दावे पर ही सवाल उठा दिया है. उनके द्वारा भाजपा को विश्वासघाती पार्टी कहने पर देश कितना विश्वास करेगा, यह तो वह भी जानते हैं, लेकिन खड़गे द्वारा राहुल गांधी के खटाखट पर सवाल उठना आज देश में चर्चा का विषय है. कांग्रेस जो देश के संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को गिराने में लगी है, देश के लोग अब उसको पहचान चुके हैं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में मनोज तिवारी का राहुल पर पलटवार, बोले- नशेड़ियों को नशेड़ी ही दिखते हैं

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- पराजय निश्चित, प्रलोभन से नहीं बनेगी बात

बलिया : भाजपा सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को बलिया महोत्सव के समापन पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया.

बलिया में भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Video credit: ETV Bharat)
शुक्रवार की देर रात बलिया महोत्सव के समापन पर भाजपा सांसद व भोजपुरी के मशहूर गायक मनोज तिवारी ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे का समर्थन करते हुए कहा कि हम जब भी बंटे हैं, देश के टुकड़े हुए हैं, इसलिए यह लाइन कोई छोटी लाइन नहीं है. मनोज तिवारी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में पाकिस्तान और बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि हम बंटे तो देश के टुकड़े हुए. बंटेंगे तो कटेंगे की लाइन वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम बंटेंगे तो हमें बांटने वाले कल महफिल सजाएंगे, इसलिए देश के लोगों से यही कहूंगा कि अब हमें बंटना नहीं है. कदम से कदम मिलाकर साथ चलना है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा का नया नामकरण करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट वाले दावे पर ही सवाल उठा दिया है. उनके द्वारा भाजपा को विश्वासघाती पार्टी कहने पर देश कितना विश्वास करेगा, यह तो वह भी जानते हैं, लेकिन खड़गे द्वारा राहुल गांधी के खटाखट पर सवाल उठना आज देश में चर्चा का विषय है. कांग्रेस जो देश के संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र को गिराने में लगी है, देश के लोग अब उसको पहचान चुके हैं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में मनोज तिवारी का राहुल पर पलटवार, बोले- नशेड़ियों को नशेड़ी ही दिखते हैं

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- पराजय निश्चित, प्रलोभन से नहीं बनेगी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.